सामाजिक न्याय परिसर में बहेगी भक्ति की गंगा श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 27 जनवरी से 02 फरवरी तक




उज्जैन । परमपूज्य बाल व्यास पं. श्री श्रीकांत जी शर्मा के मुखारविंद से दिनांक 27 जनवरी से 02 फरवरी तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन सामाजिक न्याय परिसर के विशाल प्रांगण में किया जा रहा है, संगीतमय भागवत कथा दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक प्रतिदिन की जावेगी, कथा के मुख्य यजमान उमा सत्यनारायण जायसवाल होंगे ।
यह जानकारी देते हुए श्री कार्तिकेय हरिहर सत्संग भवन, क्षीरसागर उज्जैन के पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष श्रीमद भागवत कथा का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है, सामाजिक न्याय परिसर के विशाल प्रांगण में 27 जनवरी से 02 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 3 से 7 बजे तक भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन होगा जिसमें परम् पूज्य पं श्री श्रीकांत जी शर्मा श्रीमद भागवत कथा का ज्ञान उपस्थित भक्तों को देंगे । आयोजन के तहत 27 जनवरी को दोपहर एक बजे क्षीरसागर से भव्य शोभायात्र निकाली जाएगी जिसमें मुख्य यजमान सिर पर भागवत लेकर निकलेंगे और 51 फ़ीट ऊंची धर्म ध्वजा फहराई जाएगी, हाथी घोड़े, गाजे बाजे  के साथ निकलने वाली शोभायात्रा में सेंकडो भक्त शामिल होंगे  ।

1500 कथा कर चुके है महाराज
पत्रकारवार्ता में कमलेश पंचोली ने बताया कि पं श्रीकांत शर्मा 48 वर्षो से भागवत कथा, शिवमहापुराण , देवी भागवत का वाचन कर रहे है, वे देशभर में अब तक 1500 से अधिक आयोजन कर चुके है । मूलतः राजस्थान के रहने वाले पं श्रीकांत  जी शर्मा देश के बड़े गो पालक है उनके पास गोशालाओं में लगभग 48 हजार गायें है ऐसा कहा जाता है कि महाराज जी प्रतिदिन एक गाय खरीदकर गोशाला भेजते है जिस दिन ऐसा नही होता वे भोजन ग्रहण नही करते । ऐसे परमपूज्य गो रक्षक श्रीकांत जी शर्मा का बाबा महाकाल की नगरी में सभी को भव्य स्वागत करना चाहिए और अधिक से अधिक संख्या में उनके द्वारा की जा रही भागवत कथा का रसपान करना चाहिए । पत्रकारवार्ता में ट्रस्ट के  शिवपाल सिंह भदोरिया, श्याम जी मेहरबान, जेठानंद जयसिंघानी, महेश जोशी, संजय चौहान, राम मनावत, उमा सतनारायण जायसवाल, विवेक जायसवाल, राम भागवत, दीपक बेलानी, महेश परियानी, आजाद ठाकुर आदि उपस्थित रहे ।