संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी: - थाना क्षेत्र अतर्गत ग्राम-ढ़बरिया निवासी-कृष्णा चंद्रवंशी की सोलह वर्षीय पुत्री-पूजा कुमारी की मौत फांसी से हो गई। बताते चलें कि यह खबर शुक्रवार तकरीबन 10 बजे की है।।प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा कांडी से ट्यूशन पढ़ कर घर पहुंची। उसके कुछ ही देर बाद घर में फांसी पर झुलते हुए पाई गई। वहीं लोगों का कहना है कि अगर वो आत्महत्या करती तो कच्चे मकान के दीवार से सटी हुई थी तो दिवार पर पैर रगड़न वैगरह का निसान जरूर होता। लड़की रहस्यमय तरीके से फांसी पर झूलते हुए पाई गई है। लड़की फांसी के दौरान क्या दरवाजा भी अंदर से बंद नहीं करती। जबकि दरवाजा खुला था। घर   में दो सदस्य मृतिका के पापा ऑर मम्मी हैं,लेकिन उस समय कोई घर पर नहीं था। फांसी से मौत होने की खबर पाकर घटना स्थल पर कांडी थाना प्रभारी- विजय कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचे। थाना प्रभारी -विजय कुमार सिंह ने कहा कि   प्रथम दृश्य में तो आत्महत्या नहीं है। यह हत्या है ऑर पुरा शक लड़की के पिता के उपर है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया है। पुलिस भी इस पहेली को नहीं सुलझा पाई है अब तक कि यह हत्या है या आत्महत्या। पुलिस इस मामले की जांच पूरी कोशिश के साथ कर रही है। वहीं विजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं लड़की की मौत की सनसनी आग की तरह फैल गई ऑर कांडी में भी यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है।

आशीष जैन ,,,,   1980 में इंदिरा गांधी ने अपने भाषण में कहा था कमलनाथ नेता नहीं मेरा तीसरा बेटा है कमलनाथ ने पहला चुनाव 38 साल पहले 1980 में छिंदवाड़ा संसदीय सीट से लड़ा था तब उनके प्रचार के लिए तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष इंदिरा गांधी आई थी इंदिरा ने मंच से कहा था कमलनाथ नेता  नहीं मेरे तीसरे बेटे हैं कमलनाथ का सफर,,,,, कमलनाथ 1980 में छिंदवाड़ा से पहली बार चुनाव लड़े थे और  जीते थे जब उनकी उम्र34 साल थी उस दिन तारीख 13 दिसंबर 1980 थी और जब प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उनके नाम का ऐलान हुआ जब भी तारीख 13 दिसंबर 2018  ही है ,,, प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उनके नाम का ऐलान  इंदिरा गांधी के पोते राहुल गांधी ने  ही किया है,,, अब तक 9 बार सांसद चुनाव जीत चुके हैं एक बार उपचुनाव  हार चुके थे।                                                                                                                                        गांधी परिवार से ही रिश्ता,,,, कमलनाथ की स्कूल में पढ़ने के दौरान संजय गांधी से दोस्ती हुई संजय गांधी कमलनाथ को निरंजन दास मुंशी और सिद्धार्थ शंकर रे की तोड़ के लिए  लेकर आए थे दोनों ने ही मिलकर छोटी कार बनाने का सपना भी देखा था नाथ का जन्म 1946 कानपुर उत्तर प्रदेश पिता का नाम महेंद्र नाथ माता लीला ना नाथ पत्नी अलका नाथ दो बेटे मुकुल नाथ गोकुलनाथ है नाथ की शिक्षा बी कॉम दून स्कूल और सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता है अब तो कमलनाथ केंद्र सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय, वन एवं पर्यावरण, सड़क और परिवहन, मंत्री रह चुके हैं कमलनाथ का प्रोफेशन उद्योगपति कृषि और सामाजिक कार्यकर्ता में गिना जाता है

संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी -प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नारायणपुर में स्थित खेल के मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया ।इस आयोजन में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता- नौजादी मेहता उपस्थित रहे ।उपस्थित गणमान्य लोगों के द्वारा माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया ।नौजादी मेहता ने इस मैच का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर नौजादी मेहता ने कहा की शिक्षा के साथ साथ खेल भी अति आवश्यक है, किंतु खेल से खिलाड़ियों के नाम के साथ साथ प्रखंड व जिले का भी नाम रोशन होता है । आदर्श युवा क्रिकेट क्लब बरवाडीह गढ़वा व  शिव शंकर टीम नवगढ़ पलामू के बीच खेला गया ।मौके पर- अध्यक्ष -अमरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष -मुरली राम, सचिव- मिथिलेश कुमार चौधरी, चंद्रशेखर मेहता,सुमित मेहता, रामचंद्र चौधरी,अजय चौधरी, अखिलेश दुबे,सत्येन्द्र दुबे सहित कई काफी संख्या में दर्शक लोग भी उपस्थित थे।     

सोनकच्छ से मोहन सिंह बैस की रिपोर्ट। .... घना कोहरा होने के कारण इंदौर भोपाल हाईवे पर पुष्प गिरी के समीप हुई सड़क दुर्घटना ।
 आज सुबह 7:00 बजे घना कोहरा होने के कारण इंदौर भोपाल हाईवे पर पुष्पगिरी के समीप इंदौर भोपाल चलने वाली वर्मा चार्टर्ड बस ने स्कॉर्पियो को पीछे से टक्कर मारी जिस में बैठे महिला बाल विकास झाबुआ के जिला कार्यक्रम अधिकारी रंजीत सिंह जमरा की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि उनकी स्कॉर्पियो का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार करने के पश्चात देवास रेफर किया गया । महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी झाबुआ से भोपाल मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.