पूर्व मुख्यमंत्री राजा दिग्विजय सिंह को दूसरी बार राज्यसभा सांसद चुने जाने पर मिर्ची बाबा ने उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी एवं शुभाशीष प्रदान किया।
भोपाल संवाददाता सुनील परमार - कांग्रेस के दिगज्ज एवं सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक दिग्विजय सिंह एक बार फिर राज्यसभा सांसद बनने में सफल रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. 73 साल के राज्यसभा सांसद ये दूसरा मौका है। जब दिग्विजय सिंह राज्यसभा जायेंगे
इस अवसर पर राजा दिग्विजय सिंह के सबसे करीबी माने जाने वाले आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी एवं बधाई के साथ शुभ आशीष प्रदान किया।