उज्जैन 14 जून .मक्सी रोड स्थित कस्तूरी रेस्टोरेंट को अवैध रूप से अपने रेस्टोरेंट  में बैठाकर डिनर करवाना एवं ड्रिंक सर्व करना महंगा पड़ गया। कोरोना स्क्वाड के साथ    डिप्टी  कलेक्टर श्री संजय साहू एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री रविंद्र वर्मा द्वारा रेस्टोरेंट्स  की जांच की गई एवं जांच में रेस्टोरेंट्स द्वारा अनाधिकृत रूप से डिनर एवं ड्रिंक  सर्व करना पाया गया। इस कारण से मौके पर ही  कस्तूरी रेस्टोरेंट को ₹10000 का जुर्माना लगा दिया गया है एवं आगामी आदेश तक लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है ।



उज्जैन 15 जून। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण में प्रदेश की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। अब प्रदेश पूरे देश में आठवें स्थान पर आ गया है। प्रदेश के सभी कोरोना पैरामीटर्स में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। एक्टिव प्रकरणों में एक दिन में 151 की कमी आई है तथा 300 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। अब हमारे एक्टिव प्रकरणों की संख्या 2666 है। हमारी डबलिंग रेट बढ़कर 34.1 दिन तथा रिकवरी रेट 71.1 प्रतिशत हो गई है। यह प्रदेश के लिए बहुत अच्छे संकेत हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गत दिवस मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान उपस्थित थे।

रिकवरी रेट में मध्यप्रदेश भारत में दूसरे स्थान पर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रिकवरी रेट में मध्यप्रदेश भारत में दूसरे स्थान पर है। म.प्र. की रिकवरी रेट 71.1 प्रतिशत हो गई है, जबकि भारत की 50.6 प्रतिशत है। राजस्थान की सर्वाधिक 75.3 प्रतिशत है। गुजरात की 68.9, उत्तरप्रदेश की 60 तथा तमिलनाडु की 54.8 प्रतिशत है।

कोरोना संक्रमण में म.प्र. अब आठवें स्थान पर
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि कोरोना संबंधी पैरामीटर्स में सुधार के बाद कोरोना संक्रमण में मध्यप्रदेश भारत में अब 8वें स्थान पर आ गया है। म.प्र. में 10641 कोरोना पॉजिटिव प्रकरण है। सर्वाधिक कोरोना प्रकरण महाराष्ट्र में 1,04,568, इसके बाद तमिलनाडु में 42,687, दिल्ली में 38,958, गुजरात में 23,038, उत्तरप्रदेश में 13,118, राजस्थान में 12,401 तथा पश्चिम बंगाल में 10,698 कोरोना पॉजीटिव प्रकरण हैं।

म.प्र. की डबलिंग रेट भारत में सबसे कम
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की पूरे देश में मध्यप्रदेश में सबसे धीमी गति है। हमारी डबलिंग रेट 34.1 दिन है, जबकि भारत की 18.4 दिन है। गुजरात की 30.2 दिन, राजस्थान की 26.7 दिन, महाराष्ट्र की 21 दिन तथा उत्तरप्रदेश की 18.6 दिन है।
प्रभारी अधिकारी रोज मॉनीटरिंग करें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना की मॉनीटरिंग के लिए जिलेवार वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। वे रोज सुबह उठते ही तथा रात में सोने से पहले अपने जिले में कोरोना की स्थिति की मानीटरिंग करें, संबंधित कलेक्टर्स को मार्गदर्शन दें तथा इसकी रिपोर्ट दें।
कोरोना की मृत्यु दर को न्यूनतम करना है
बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश में कोरोना की मृत्यु दर को न्यूनतम करना है। इसके लिए सभी कोविड अस्पतालों में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जाए। ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाए तथा हर मरीज पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जनता को जागरूक करना आवश्यक
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद अब जनजीवन सामान्य हो रहा है। अत: लोगों को जागरूक करना आवश्यक है कि वे सभी आवश्यक सावधानियां बरतें। मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना, इधर-उधर नहीं थूकना, बार बार साबुन से हाथ धोना, सैनेटाईजर का उपयोग आदि सभी आवश्यक है। जागरूकता फैलाने के लिए जनसहयोग लिया जाए।
प्रदेश के सर्वाधिक संक्रमित शहरों में अब भोपाल नहीं
एसीएस हेल्थ श्री मो. सुलेमान ने बताया कि भारत के सर्वाधिक संक्रमित 15 शहरों में प्रदेश का इंदौर शहर सातवें स्थान पर है। इस सूची में पूर्व में भोपाल भी शामिल था परंतु अब भोपाल इनमें नहीं है।



उज्जैन 15 जून। उज्जैन जिले में वन विभाग की अनुसंधान एवं विस्तार इकाई के अन्तर्गत क्षिप्रा विहार, त्रिवेणी तथा नायन (नागदा) की नर्सरियों में फलदार, शोभादार, औषधीय एवं वानिकी के पौधे के साढ़े 12 लाख पौधे इस वर्षा ऋतु के लिये तैयार हैं। पर्यावरणप्रेमी एवं अपने घरों में बगीचे लगाने के शौकीन लोग इन पौधों को निर्धारित विक्रय दर का भुगतान कर प्राप्त कर सकते हैं।
नर्सरी प्रभारी श्री केके पंवार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन शहर में क्षिप्रा विहार तथा त्रिवेणी नर्सरी में जामफल, सीताफल, कटहल, जामुन, आम, बादाम, पपीता, शहतुत, इमली, नींबू, सुरजना जैसे फलदार पौधे, गुलनार, कचनार, अमलतास, आइकस, कनेर, टेकोमा जैसे शोभादार पौधे तथा गिलोय, हरसिंगार, अश्वगंधा, लेमनग्रास, अर्जुन, बहेड़ा, आंवला, एलोवेरा और तुलसी जैसे औषधीय पौधे तथा वानिकी हेतु सागवान, बांस, खमेर आदि के बड़ी मात्रा में पौधे उपलब्ध है। इच्छुक पर्यावरणप्रेमी व्यक्ति विभिन्न प्रजाति के पौधों को 10 से लेकर 45 रुपये प्रति पौधा क्रय कर सकते हैं। श्री पंवार ने बताया कि पहली बारिश के बाद ही यदि पौधे का रोपण कर दिया जाता है तो बारिश के पानी से इन पौधों की अच्छी वृद्धि होती है और इनके जीवित रहने का प्रतिशत अत्यधिक होता है।



उज्जैन 15 जून। सोमवार को सिविल अस्पताल माधव नगर में संभागीय संयुक्त संचालक डॉ.अनुसुईया गवली सिन्हा के द्वारा ट्रूनाट मशीन का शुभारम्भ किया गया। उक्त मशीन के द्वारा चौबीस घंटे में लगभग 35 से 40 सेम्पलों की जांच की जा सकती है। यह सुविधा होने से अन्य अस्पतालों में होने वाली कोविड जांच का दबाव कम होगा और सिविल अस्पताल माधव नगर में कोविड की जांच होने से मरीजों के सेम्पल की जांच का परिणाम समय पर उपलब्ध हो जायेगा।
इस अवसर पर जिला अस्पताल माधव नगर के प्रभारी डॉ.भोजराज शर्मा, कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी डॉ.एचपी सोनानिया, पैथालॉजी प्रभारी डॉ.एसएन भिलवार, स्टोर प्रभारी श्री तिवारी, लेब टेक्निशियन श्री अशोक शिवहरे एवं अन्य स्टाफ मौजूद था।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.