उज्जैन 08 जून। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने आज प्रात: श्री महाकालेश्वर मन्दिर में भगवान महाकाल के दर्शन किये। मंत्री श्री पटेल ने नियमानुसार नन्दी गृह के पीछे बनी रेलिंग से देवदर्शन किये। मंत्री श्री पटेल ने प्रदेश की आम जनता की सुख-समृद्धि की कामना की। कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन होने के कारण महाकाल मन्दिर में दर्शनार्थियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था। भारत सरकार की गाईड लाइन के अनुसार सोमवार 8 जून से भगवान महाकाल के दर्शन हेतु मन्दिर खोला गया है। लम्बे अन्तराल के बाद श्रद्धालुओं ने एक दिन पूर्व प्रीबुकिंग कराकर दर्शन किये। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के साथ उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.मोहन यादव, प्रशासक श्री एसएस रावत आदि उपस्थित थे। महाकाल मन्दिर में विधायक श्री पारस जैन ने भी भगवान महाकाल के दर्शन किये। विधायक श्री पारस जैन एवं प्रशासक श्री एसएस रावत एवं श्री विनीत गिरिजी ने दर्शनार्थियों को भगवान महाकाल का चित्र भेंटकर सम्मानित किया।

महाकाल मन्दिर में दर्शनार्थियों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। इसके पूर्व दर्शनार्थियों ने फुट सेनीटाइजर किया तत्पश्चात प्रवेश के मुख्य द्वार पर स्क्रीनिंग की गई। कतार में दर्शनार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया गया। दर्शनार्थियों ने नन्दी गृह के पीछे बेरिकेट से दर्शन किये। रविवार 7 जून को 2800 दर्शनार्थियों ने दर्शन के लिये बुकिंग करवाई थी। पहली बुकिंग आगर निवासी श्री लखन गवली और श्री अनिल जायसवाल ने करवाई थी। बुकिंग का कार्य पांच कर्मचारियों के द्वारा कंट्रोल रूम में किया जा रहा है। बुकिंग प्रात: 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक की जा रही है। पहले दिन गुजरात, राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के दर्शनार्थियों ने भगवान महाकाल के दर्शन किये। मुख्य प्रवेश द्वार पर मेडिकल टीम भी अपनी सेवाएं दे रही थी।



उज्जैन । कोरोना संक्रमण से मुक्ति और पत्रकारों को सेनेटाइज रखने के लिए सिटी प्रेस क्लब कार्यालय फ्रीगंज पर एक ऑटोमेटिक सेंसर सेनेटाइज मशीन लगाई गई जिसके रविवार को शुभारंभ किया गया साथ ही उपस्थित पत्रकारों को कोरोना का काढ़ा और मास्क भी वितरित किये गए ।
सिटी प्रेस क्लब के मुख्य संगठक शैलेन्द्र कुल्मी ने मशीन का बटन दबाकर शुभारंभ किया और फिर एक एक कर सभी उपस्थित पत्रकारों ने मशीन से हाथ और संसाधनों को सेनेटाइज किया ।
मशीन लगाने वाली कम्पनी के प्रोपराइटर रवि सोलंकी ने बताया कि उज्जैन में यह पहली मशीन है, इंदौर, नागपुर और रायपुर में मशीन का प्रोडक्शन किया जा रहा है और उज्जैन में पत्रकारों की सहूलियत के लिहाज से उक्त मशीन लगाई गई है जिससे सभी पत्रकार यहां आकर अपने हाथ और संसाधन सेनेटाइज कर सके । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल तिवारी, सुदीप मेहता, सचिन गोयल, महेन्द्र सिंह बैस, उमेश चौहान, असलम खान, मयूर अग्रवाल, आशीष जैन, धर्मेन्द्र राठौर, आसिफ रहमानी, मनोज उपाध्याय, अशोक महावर, राहुल मिश्रा, भरत पाडलिया, खोजेमा चाँदवाला,किशोर मेहर, सुनील बामनिया आदि उपस्थित रहे ।



भोपाल संवाददाता सुनील परमार - आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यनंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि शर्म करो शिवराज जी आपको सत्ता का इतना नशा हो गया है कि आपने माता बहनों को शराब के ठेकों पर बैठा दिया है। मंदिर- मस्जिद,स्कूल- मॉल सब बंद है।और आपको इनकी कोई चिंता नहीं है।
         आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहा कि शराब के ठेकों पर महिलाओं को बैठाना और उनके द्वारा शराब की बिक्री करवाना शर्मनाक है।इसके विनाशकारी परिणाम सामने आएंगे।इससे बलात्कार जैसे अपराध और बढ़ेंगे अभी प्रदेशवासियों की आर्थिक स्थिति लॉकडाउन के चलते बहुत  खराब है ऐसे में शराब की दुकान खोलना भी उचित नहीं होगा। सभी सर्वेक्षणों के अनुसार किसी भी आपराधिक मामले में इस दौरान घरेलू हिंसा काफी हद तक बढ़ गया है। ऐसे में शराब की बिक्री इन दिनों महिलाओं और बच्चों के लिए और भी खतरनाक साबित होगा।



भोपाल संवाददाता सुनील परमार - आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा प्रहार शराब दुकानें खोलने और थोकबंद तबादले करने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहां हैं। कि मध्यप्रदेश में सारे उद्योग धंधे बंद है केवल शराब और तबादला उद्योग ही जमकर चालू है। उन्होंने कहा की पिछले डेढ़ महीने में जिस तरह से शिवराज सिंह तबादलों की झड़ी लगा रहे हैं उससे साफ है कि तबादला उद्योग शिवराज सरकार में ही चल रहा है। अपनी पसंद के अधिकारियों से माल कूटने के लिए उनको बड़े पदों पर नियुक्त किया जा रहा है।लॉक डॉउन के बीच मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने शनिवार को देर रात 50 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए जाने का आदेश जारी किया।इस से साफ जाहिर होता है कि आपको प्रदेश की जनता की कोई भी चिंता फिक्र नहीं है। प्रदेश की जनता सब देख रही है और आने वाले समय में जनता इसका जवाब जरूर देगी।
              आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहा कि संक्रमण काल में जब स्थायित्व की आवश्यकता है तब आप थोकबंद  तबादले कर रहे हो, लगता है खरीदी हुई सरकार की कीमत निकालने का कोई भी मौका नहीं छोड़ेंगे आप

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.