राजनैतिक गलियारों में सरगर्मियां बढ़ती जा रही है।
संवाददाता-विवेक चौबे
गढ़वा : विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है, राजनैतिक गलियारों में सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। सभी पार्टियों में एक ही विषय चल रहा है कि टिकट किसे मिलेगा और अभी आने वाला विधानसभा चुनाव कौन लड़ेगा।किसी नेता को रांची तो किसी को क्षेत्र का दौरा तो किसी नेता को दिल्ली में देखा जा रहा है।विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता-ब्रजेन्द्र पाठक की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष-अमित शाह व कार्यकारी अध्यक्ष-जेपी नड्डा व ओपी माथुर के साथ दिल्ली में उनके आवास पर एक औपचारिक मुलाकात हुई,जिसमें विश्रामपुर विधानसभा में टिकट बटवारे पर चर्चा हुई ।वहीं बीजेपी के कई बड़े नेताओं से संपर्क बनाते हुए ब्रजेन्द्र पाठक देखे जा रहे हैं।सूत्रों के अनुसार श्री पाठक टिकट मिलने की पंक्ति में सबसे आगे चल रहे हैं, क्योंकि प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी से रामचंद्र चंद्रवंशी सहित झारखण्ड के दो बड़े चेहरे का टिकट कटना तय माना जा रहा है । बताते चले कि समाजसेवी सह भाजपा युवा नेता-ब्रजेन्द्र पाठक विश्रामपुर विधानसभा में विकास कार्यों के लिए काफी चर्चित चेहरा भी बन चुके है।