संवाददाता-विवेक चौबे

मेदिनीनगर : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पलामू में अपने जनाधार को बढ़ाने में जुट गयी है. पार्टी के इस प्रयास को बुधवार को बड़ह सफलता तक मिली, जब पार्टी ने झारखंड नवनिर्माण मोर्चा के प्रमुख अभिमन्यु सिंह व उनकी पत्नी अंजू सिंह को अपने पाले में लाने में कामयाबी हासिल की. दोनों ने पूर्व मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में झामुमो में शामिल हुए.

एक तरफ आज जहां मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रेस कांफ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को घेरा वहीं चुनावी मैदान में उनकी मुश्किलें बढ़ाने के लिए अभिमन्यु और अंजू सिंह को अपने पाले में कर लिया.
मेदिनीनगर के परिसदन में आयोजित मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने पार्टी की सदस्यता दिलायी. मालूम हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में विश्रामपुर विस क्षेत्र में अंजू सिंह दूसरे स्थान पर रही थी. चुनाव  हारने के बाद भी अंजू सिंह के पति अभिमन्यु सिंह की सक्रियता क्षेत्र में बनी हुयी है.
अभिमन्यु की सक्रियता स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के लिए राजनीतिक तौर पर परेशानी का सबब है, अभिमन्यु की सक्रियता रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने पद का प्रभाव भी दिखाया, बावजूद इसके अभिमन्यु और उनकी मोर्चा की सक्रियता विश्रामपुर इलाके में कायम रहा.

आज जब अभिमन्यु अपनी पत्नी अंजू के साथ झामुमो में आ गये तो पलामू प्रमंडल के गढ़वा, पांकी के बाद विश्रामपुर में सशक्त दावेदारी हो गयी है, खास तौर पलामू जो कभी झामुमो के प्रभाव वाला क्षेत्र  नही रहा है वैसे इलाके में मोर्चा का बढ़ता कद अन्य राजनितिक दलों की परेशानी बढ़ा सकता है, इससे इंकार नही किया जा सकता.






 संवाददाता-विवेक चौबे

कांडी- प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-लमारी कला मुखिया प्रतिनिधि-संतोष सिंह ने हनुमान मंदिर के सामने आमरण अनशन किए थे।आज सड़क जाम करते हुए आमरण अनशन पर बैठे। अनशन पर बैठने के कई मुख्य कारण थे।जैसे-शौचालय निर्माण,बिजली की समस्या,पानी का व्यवस्था,डीलर के द्वारा मनमानी सहित कई मुद्दा शामिल हैं।48 घण्टे निर्जल रहते हुए अनशन की अवधि प्रारम्भ रहा। बीच सड़क पर अनशन जारी रहा।सड़क जाम तकरीबन 3 घंटे तक रहा।जिसमें यातायात बाधित रही,किन्तु मरीजों के वाहन छोड़ दिए जा रहे थे।सड़क जाम की खबर मिलते ही कांडी थाना संतोष पाण्डेय,निर्मल साहू के साथ साथ पुलिस बल भी सड़क जाम हटवाने का कोसिस किया गया लेकिन असर नहीं दिखा। संतोष सिंह ने पुलिस बल को ठुकरा दिया।पुलिस के साथ नोंक-झोंक भी हुआ।अनशन की खबर सुनते हुए सीओ पहुंचे।सीओ ने अनशन तोड़ने को कहा किन्तु असफल रहा।बीडीओ गुलाम समदानी व जिला से विकास कुमार भी पहुंचे।गुलाम समदानी अनशन के उद्देश्य समझते हुए कहा कि डीलर लाभुकों के साथ ठीक नहीं कर रहा है। उसके उपर कार्यवाई किया जाएगा। मौके पर सुनैना स्वयं सहायता समूह के डीलर के द्वारा दिए गए राशन को मशीन पर तौलवा कर प्रत्यक्ष दिखाया। मौके पर रत्न यादव के राशन को तौला गया,जिसमें कार्ड के अनुसार 30 किलो के बदले में 28 किलो,देनी रजवार को 50 के बदले 44 किलो,बलदेव साह को 60 के बदले 54 किलो राशन प्रत्यक्ष दिखाया गया।गुलाम समदानी ने सारी बातें सुनने के बाद कहा कि डीलर के ऐसे मनमानी पर लगाम लगाया जाएगा।वहीं विकास कुमार ने भी कहा कि मशीन से पर्ची निकलने के बाद पर्ची लाभुकों को न देना,राशन कम देना सहित कई समस्याओं से साफ स्पष्ट होता है कि डीलर बेलगाम हो गया है।डीलर लाभुकों के अनाज लूटने का काम कर रहा है।गुलाम समदानी व विकास कुमार ने उक्त डीलर को सस्पेंड करने को भी कहा।गुलाम समदानी व विकास कुमार के समझाए बुझाए जाने के बाद अनशन तोड़ दिया गया।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.