विजेन्द्रसिंह ठाकुर टोंकखुर्द
देवास टोंकखुर्द ग्राम जिरवाय के शिक्षक हिम्मतसिंह सैंधव के पुत्र वीरसिंह सैंधव  ने चैन्नई के SRM इस्टीट्यूट में बीटेक मेकेनिकल इंजीनियरिंग में गोल्डमेडलिस्ट ऑफ यूनिवर्सिटी में फस्ट रेंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया वीरसिंह सैंधव ने यूनिवर्सिटी में बीटेक मेकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर चैन्नई में यूनिवर्सिटी के 14 वे दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी के स्टाफ ने उन्हें गोल्डमेडलिस्ट से नवाजा उनकी इस उपलब्धि पर टोंकखुर्द सैंधव समाज सहित शिक्षा जगत के शुभ चिंतकों ने उन्हें ओर उनके परिवार को बधाई दी जिसमें ठाकुर महेंद्रसिंह चावड़ा नगर परिषद अध्यक्ष टोंकखुर्द सज्जनसिंह पटेल बरदु, कमलसिंह टांक, करणसिंह जसोना,  डॉ अनारसिंह ठाकुर, प्रेमनारायण शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा, हरिसिंह पटेल, सुमेरसिंह यादव, मुस्ताक सिद्दीकी, सौदान सिंह ठाकुर, वकार सिद्दीकी, विजेन्द्रसिंह ठाकुर, कमलसिंह पटेल देवगुराड़िया, विजेन्द्रसिंह जसोना, पदमसिंह उदाना, पोपसिंह जादोन, सोबालसिंह सैंधव अनूपसिंह सैंधव, शैलेश राठौर, कैलाशसिंह अचवाना आदि दे बधाई दी।

विजेन्द्रसिंह ठाकुर(तुषार न्यूज) टोंकखुर्द
टोंकखुर्द। अमौना से टोंकखुर्द सड़क व टोंकखुर्द में अमौना रोड देवली रोड बाई पास रोड के टेंडर तो होगये लेकिन काम नही हुआ । ठेकेदारो को विभाग ने नोटिश भी दिया पर नही हुआ काम। ठेकेदारों की मनमानी से आम जन हो रहे परेशान। टोंकखुर्द से अमौना करीब 6 किमी की सड़क सवा तीन करोड़ की लागत से सालो पहले स्वीकृत हुई थी जिसका टेण्डर होने के बाद 8 माह पहले कार्य भी प्रारंभ होगया लेकिन कार्य आधा अधूरा छोड़ दिया गया जिसके कारण सड़क की हालत और ज्यादा खराब हो गई। वही जो अधूरी सड़क बनी वह भी अभी से उखड़ने लगी। जिसके कारण करीब 20 गांव के लोगो को यातायात में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधूरी सड़क पर रोडे डालदिये गए जिसपर दोपहिया वाहनों को चलना मुश्किल होगया है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई हल नही निकला। वही टोंकखुर्द नगर में बाय पास रोड का कार्य अभी पूरा नही हुआ जिसके कारण नगर में आएदिन जाम लगता है।
इनका कहना है - हमे भी घटिया रोड़ की ओर अधूरे निर्माण की शिकायत मिली है हमने ठेकेदार को ततकाल नोटिश दे दिया है जल्द घटिया रोड को दुरुस्त करेगा और अधूरा कार्य भी जल्द पूरा करेगा अन्यथा दोनो ठेकेदारों का टेंडर निरस्त किया जाएगा-

परमजीतसिंह
पीडब्लूडी एसडीओ सोनकच्छ
ठेकेदार - जब इस संबंध में ठेकेदार अनूपसिंह सैंधव टोंकखुर्द  से बात की तो उन्होंने बताया कि 2 माह में गुणवत्ता पूर्व रोड का कार्य पूरा करदेंगे अभी पेमेंट नही होने से अधूरा छोड़ा है और जो सड़क खराब हुई उसे भी सही करेंगे।
वही टोंकखुर्द बाई पास रोड के ठेकेदार से बात करना चाही तो सम्पर्क नही हो पाया

विजेन्द्रसिंह ठाकुर


टोंकखुर्द।टोंकखुर्द से 2 किमी दूर ग्राम मद्दुखेड़ी में जेवर चमकाने आये और महिला को चकमा देकर सोने की डेढ़ तोले की बाली, 8 सोने के पारे, 1 पेंडल सहित करीब दो तोले से ज्यादा की करीबन 70 हजार की रकम लेकर चम्पत होगये अज्ञात बदमास। घटना को अंजाम दिया उस घर के सभी लोग शिक्षित है, लेकिन महिलाओं को अकेला घर देख मोके का फायदा उठाकर ले उड़े सोने की रकम। ग्राम मद्दुखेड़ी में 23 दिसम्बर को सुबह 9 से 10 के बीच अज्ञात व्यक्ति आये और मद्दुखेड़ी के शाकिर पिता बाबू पटेल के घर गए और बर्तन चमकाने की बात की ओर सबसे पहले भोजन पकाने की कढ़ाई को चमकाया ओर फिर चाँदी के पायजेब भी चमका दिए। उसके बाद सोने के जेवर चमकाने के लिए मांगा ओर पानी मे डाल दिये वही खड़ी महिला को कहा हल्दी लेकर आओ जब महिला घर मे से हल्दी लेकर आई तब तक रकम गायब करदी ओर हल्दी पानी मे मिलाकर  डिब्बे में रख दी और कहा कि जाओ डिब्बे को 15 मिनिट तक गेश चूल्हे पर गर्म करो रकम इसी डिब्बे में है। तभी महिला ने उनकी बात मानी और गर्म करने अंदर चली गई तभी वो वंहा से मौका देखकर भाग निकले जब 15 मिनट बाद डिब्बा खोल कर देखा तो रकम नही निकली। वही बाहर देखा तो आरोपी गायब होगये। आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया तब घर पर कोई सदस्य नही थे सिर्फ महिलाएं थी। फरियादी ने टोंकखुर्द थाने पर जाकर लिखित आवेदन दिया। आज टोंकखुर्द पुलिस फरियादी के घर मददुखेड़ी पहुँची ओर फरियादी के बयान लेकर अज्ञात  आरोपियो की जांच कर आरोपियों को की तलाश के रही है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार एक बाइक से तीन व्यक्ति आयेथे जिसमे से दो अंदर गए और एक बाइक पर ही बैठा था। बाइक MP 09 इंदौर पासिंग काले कलर की होंडा साइन  थी और गाड़ी पर रेड पट्टे थे।

तुषार टोंकखुर्द


अनारसिंह ठाकुर को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत होने पर बरदु में हुआ भव्य स्वागत सम्मान समारोह आयोजित हुआ


टोंकखुर्द। बरदु के सज्जनसिंह पटेल सात भाइयों के सयुक्त परिवार के छोटे भाई अनारसिंह ठाकुर को चान्सलर मेम्बर ऑफ डॉक्टरल मॉनीटिरिंग बोर्ड द्वारा गुलमोहर कॉन्क्लेव  इंडिया हैबीटेट सेन्टर नई दिल्ली में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में  बॉल्सब्रिज यूनिवर्सिटी आयरलैंड द्वारा अनारसिंह ठाकुर टोंकखुर्द को शिक्षा क्षेत्र में नवाचार के लिए डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। अनारसिंह ठाकुर को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत होने पर आज उनके गांव बरदु प्रथम आगमन पर उनका भव्य स्वागत ग्रामीणों ओर उनके साथियों ने किया। परिवार में आज भी एक चूल्हे पर खाना बनता है और परिवार की संख्या 100 के करीब है। बरदु पहुँचते ही आतिशबाजी ओर डोल ढमाकों के साथ साथ गांव में ठाकुर का जुलूस निकाला जिसमे जगह जगह ग्रामीणों ने उनका पुष्पहारों से स्वागत किया। अनारसिंह ठाकुर ने गांव के मंदिर में दर्शन कर फिर अपने घर जाकर माता व बड़े भाई से आशीर्वाद लिए जंहा शिक्षा विभाग और अन्य मिलनसार लोगो का तांता लगा जिन्होंने मंच पर ठाकुर का स्वागत साफा बांध कर पुष्पहारों सेस्वागत किया व बधाई दी। गांव पर उनके बड़े भ्राता सज्जनसिंह पटेल, विक्रमसिंह पटेल ने कार्यक्रम का आयोजन रखकर सभी मेहमानों को सहभोज करवाया।

 कार्यक्रम में कन्हैयालाल शर्मा,कमलसिंह टांक, संतोष बिलावलिया, महेंद्रसिंह भाटी, मानसिंह भाटी देवास, सूरजसिंह केलोद, भीमसिंह मूंडला आना, मानसिंह मुरमिया, चंदरसिंह पिरुमरोद, बनेसिंह चौहान, फत्तेसिह झीलेला, सज्जनसिंह बुदासा, राजभंवरसिंह जमोडी,नरेन्द्रसिंह बेस, हिम्मतसिंह, तेजसिंह, गोपालसिंह भाटी, लाखनसिंह ,भंवरसिंह, अर्जुनसिंह, सुनील ठाकुर, नीरजसिंह सहित, सेकड़ो लोगो ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्रसिंह सैंधव ने किया आभार विजेन्द्रसिंह ठाकुर ने माना।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.