बर्दू की केसरबाई के 100 सदस्यों के सम्मिलित परिवार होने से खूब की तरक्की
तुषार टोंकखुर्द
अनारसिंह ठाकुर को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत होने पर बरदु में हुआ भव्य स्वागत सम्मान समारोह आयोजित हुआ
टोंकखुर्द। बरदु के सज्जनसिंह पटेल सात भाइयों के सयुक्त परिवार के छोटे भाई अनारसिंह ठाकुर को चान्सलर मेम्बर ऑफ डॉक्टरल मॉनीटिरिंग बोर्ड द्वारा गुलमोहर कॉन्क्लेव इंडिया हैबीटेट सेन्टर नई दिल्ली में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में बॉल्सब्रिज यूनिवर्सिटी आयरलैंड द्वारा अनारसिंह ठाकुर टोंकखुर्द को शिक्षा क्षेत्र में नवाचार के लिए डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। अनारसिंह ठाकुर को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत होने पर आज उनके गांव बरदु प्रथम आगमन पर उनका भव्य स्वागत ग्रामीणों ओर उनके साथियों ने किया। परिवार में आज भी एक चूल्हे पर खाना बनता है और परिवार की संख्या 100 के करीब है। बरदु पहुँचते ही आतिशबाजी ओर डोल ढमाकों के साथ साथ गांव में ठाकुर का जुलूस निकाला जिसमे जगह जगह ग्रामीणों ने उनका पुष्पहारों से स्वागत किया। अनारसिंह ठाकुर ने गांव के मंदिर में दर्शन कर फिर अपने घर जाकर माता व बड़े भाई से आशीर्वाद लिए जंहा शिक्षा विभाग और अन्य मिलनसार लोगो का तांता लगा जिन्होंने मंच पर ठाकुर का स्वागत साफा बांध कर पुष्पहारों सेस्वागत किया व बधाई दी। गांव पर उनके बड़े भ्राता सज्जनसिंह पटेल, विक्रमसिंह पटेल ने कार्यक्रम का आयोजन रखकर सभी मेहमानों को सहभोज करवाया।
कार्यक्रम में कन्हैयालाल शर्मा,कमलसिंह टांक, संतोष बिलावलिया, महेंद्रसिंह भाटी, मानसिंह भाटी देवास, सूरजसिंह केलोद, भीमसिंह मूंडला आना, मानसिंह मुरमिया, चंदरसिंह पिरुमरोद, बनेसिंह चौहान, फत्तेसिह झीलेला, सज्जनसिंह बुदासा, राजभंवरसिंह जमोडी,नरेन्द्रसिंह बेस, हिम्मतसिंह, तेजसिंह, गोपालसिंह भाटी, लाखनसिंह ,भंवरसिंह, अर्जुनसिंह, सुनील ठाकुर, नीरजसिंह सहित, सेकड़ो लोगो ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्रसिंह सैंधव ने किया आभार विजेन्द्रसिंह ठाकुर ने माना।