रतलाम। ( मो.हुसैन की रिपोर्ट )शहर सहित जिले भर में फेल रहे डेंगू- मलेरिया को लेकर लापरवाही की हदे पार कर जिला मलेरिया विभाग की नींद आज कलेक्टर ने उड़ा दी।सोमवार को आयोजित एक बैठक में स्वास्थ्य अमले को 24 घंटे सचेत रहने के निर्देश देते हुए इन छुट्टियों पर भी रोक लगा दी है। अधिकृत सूञो से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मिशन इन्द्र धनुष अभियान की बैठक में पहुचते ही कलेक्टर श्री मती रुचिका चौहान ने मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल को आड़े हाथो लिया। श्री पटेल शनिवार को छुट्टी का आवेदन देकर जिला मुख्यालय छोड़ चुके थे। श्रीमती चौहान ने दौलत पटेल सहित मलेरिया विभाग के अमले और चिकित्सा अधिकारियों के अवकाश पर बैन लगाकर हिदायत दी है कि ज्यादा जरुरी होने पर भी कोई भी अधिकारी- कर्मचारी बगैर अवकाश स्वीकृति के मुख्यालय नही छोड़ेगा। उन्होने डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली तो मलेरिया विभाग और बैठक में अधिकारी मौजूद नजरे चुरा रहे थे। इस लापरवाही पर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सख्त लहजे में निर्देश दिए है कि.. आज से ही हर दिन कितने रोगी सामने आए, ये कहां भर्ती है, कहां के रहने वाले है, मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव कब और कितने समय कहां- कहां किया गया है?  आदि जानकारी कलेक्टर कार्यालय में निर्धारित प्रारुप में पहुचाई जाई। छिड़काव व रोगियों के उपचार में लापरवाही रहने वाले कार्रवाई के लिए तैयार रहें। यहां जानकारी दी गई कि मलेरिया विभाग में 12 सुपरवाइजर है। इस पर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहां कि हर दिन के काम का निरीक्षण सुपरवाइजर करेगे और इन सुपरवाइजरों की मॉनीटरिंग मलेरिया अधिकारी करते हुए प्रतिदिन रिपोर्टों प्रस्तुत करेगे। कलेक्टर ने हिदायत दी है मलेरिया विभाग अपने कामों में आज और अभी से गति लाए.. गति धीमी होते ही अंजाम को तैयार रहें। मलेरिया और डेंगू की रोकथाम सभी की प्राथमिकता में शामिल हो।

आशीष की रिपोर्ट। ...  शारदेय नवरात्र के छठवें दिन पीताम्बरा पीठ पहुंचे राहुल गांधी, मातारानी के दर्शन  कर की विशेष पूजा
अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी नवरात्र के छठवें दिन दतिया के सिद्ध पीताम्बरा पीठ पहुंचे जहां उन्होंने शत्रु नाश की अधिष्ठात्री देवी पीताम्बरा माई के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की।  ये वही सिध्द व प्रतिष्ठित मंदिर है जहां पर राहुल गांधी के नाना जी व भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के अनुरोध पर भारत-चीन युद्ध के समय देश की रक्षा के लिए मां बगलामुखी की प्रेरणा से 51 कुंडीय महायज्ञ कराया गया था। जिसके परिणामस्वरूप 11वें दिन अंतिम आहुति के साथ ही चीन ने अपनी सेनाएं वापस बुला ली थीं। उस समय यज्ञ के लिए बनाई गई यज्ञशाला आज भी यहां स्थित है। मंदिर में लगी पट्टिका पर इस घटना का उल्लेख भी है। इससे पहले पीताम्बरा जी के दर्शन करने तीन बार इंदिरा गांधी जी व एक बार राजीव गांधी जी भी दतिया पधारे थे।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व सांसद कमलनाथ, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय महामंत्री व मध्यप्रदेश के प्रभारी दीपक बाबरिया, राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमति शोभा ओझा, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान सहित अन्य स्थानीय नेता उपस्थित थे।


आशीष की रिपोर्ट। ... कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने दतिया स्थित “माँ पीताम्बरा शक्तिपीठ” में जाकर पूजा-अर्चना की और नवरात्र के पावन दिनों में मातारानी से मप्र की ख़ुशहाली और समृद्धी की कामना की।‬

गरोठ से मनोज राव। ...  101 फिट की चुनर माता रानी के दरबार में चढ़ाई
गरोठ - नगर में बड़े हर्षोउल्लास के साथ  गोयल कॉलोनी सहित नगर वासियो द्वारा  नवरात्रि के पावन पर्व पर रविवार को माता रानी को 101 फीट लंबी चुनरी प्रातः 4:30 से पुराने बस स्टैंड से ढोल बाजे ओर डीजे  के साथ मां दुधाखेड़ी के दरबार विशाल  चढ़ाई गई। नगर की चुनरी यात्रा में बड़ी संख्या में नागरिकों ने माँ दुधाखेडी के दरबार मे पहुच कर धर्म लाभ लिया।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.