गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट । ... भोपाल।अमित शाह के मध्यप्रदेश दौरे से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक शेखर चौधरी ने पार्टी का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। वहीं बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनौती देने वाले किसान आंदोलन से सुर्ख़ियों में आये युवा नेता अर्जुन आर्य भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री की विधानसभा सीट बुधनी से समाजवादी पार्टी (सपा) ने अर्जुन आर्य को टिकट दिया था जिसे उन्होंने लौटा दिया था।  अब अर्जुन कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, संभावना है कांग्रेस उन्हें शिवराज के सामने चुनाव लड़ाये। अर्जुन आर्य ने आज कांग्रेस की सदस्यता ले ली। उनके साथ करीब पांच सौ समर्थकों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे।
इनके साथ ही गोटेगांव से बीजेपी के पूर्व विधायक शेखर चौधरी ने भी कांग्रेस ज्वाइन कर ली। चौधरी ने बीजेपी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है।  वे 2008 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे औऱ अब एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो गए है।  चौधरी 1998 से 2003 तक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे।साथ ही उन्होंने 2008 में बीजेपी के टिकट पर गोटेगांव से चुनाव लड़ा था। वही अर्जुन को हाल ही में समाजवादी पार्टी ने बुधनी से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दी थी, लेकिन उन्होंने यह कहकर ठुकरा दी कि कांग्रेस में ही बीजेपी को उखाड़ फेंकने का दम है। उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन करने के पहले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ने का दावा किया था।
बता दे कि अर्जुन आर्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में छिड़े किसान आंदोलन में के दौरान जेल गए थे। कुछ दिन बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। मप्र की बुदनी सीट सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है, क्योंकि यहां से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ते हैं और वे लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी की तरफ टिकट मिलने पर अर्जुन ने अगले 24 घंटे में ही टिकट लौटा दिया था औऱ चुनाव लड़ने से इंकाकर कर दिया था।  अर्जुन राय दिल्ली विश्वविधालय से अपनी पढ़ाई पूरी कर वह बुधनी लौटे है। आदिवासियों में उनकी काफी अच्छी छवि है और वह अब विधानसभा क्षेत्र में अपनी सक्रियाता बढ़ा रहे हैं। वह किसानों, लोगों से मिलकर शिवराज के खिलाफ माहौल तैयार कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उन्हों यहां से टिकट भी दे सकती है। इस क्षेत्र मुख्यमंत्री का दबदबा रहा है। ये उनकी पारंपरिक सीट है। इस बात में कोई दौराय नहीं है कि यहां से शिवराज को जनता का प्यार मिलता रहा है। लेकिन इस बार समीकरण कुछ और हैं। इस बार का मुकाबला काफी रोचक होगा।

इंदौर से गजेंद्र सिंह। ....  इंदौर डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में शामिल होने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव  कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। विजयवर्गीय ने इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्टी को गंदा नाला तक कह डाला।
दरअसल, विजयवर्गीय वुमंस क्रिकेट को बढ़ावा देने और साथ ही देश में होनहार क्रिकेटर देने के प्रति आश्वस्त दिखे और उन्होंने कहा कि कई ऐसे खिलाड़ी जो टीम इंडिया में स्थान बनाने के लिए तैयार हैं। यही नहीं उन्होंने आईपीएल में पंजाब टीम पर हावी हुई अफसरशाही पर साफ कहा कि अफसर आते जाते रहते हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि किंग्स इलेवन पंजाब आने वाले सीजन में भी इंदौर को ही अपना होम ग्राउंड रखेगी। वही उन्होंने इंदौर में होने वाले वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच होने वाले मैच को लेकर कहा व्यक्तिगत तौर पर उन्हें 10 से 12 लाख रुपए का खर्च एक मैच में आता है, क्योंकि देशभर से उनसे मैच के टिकिट की डिमांड की जाती है। जिन्हें उन्हें पूरा करना होता है हालांकि उन्होंने इंदौर में मैच ना होने को लेकर निराशा भी जताई।
इधर, क्रिकेट से अलग राजनीति के रण क्षेत्र पर पूछे गए सवालों पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके द्वारा बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में निराशा का वातावरण है और कमजोर नेतृत्व के कारण बड़ी संख्या में कांग्रेसी बीजेपी में आना चाहते है किसको लेना किसको नही इस पर बीजेपी विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि अच्छे लोग आएंगे तो उन्हें जरूर लिया जाएगा। फिलहाल तो काँग्रेस में भगदड़ शुरू हो गई है। वही प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के हालिया बयान पर उन्होंने जमकर तंज कसा। दरअसल, कमलनाथ ने कहा था कि बीजेपी से कोई अच्छा नेता कांग्रेस में आता है तो कांग्रेस उसे टिकिट देगी इस बात पर विजयवर्गीय ने चुटकी ली और कहा कि कौन जाएगा गंदे नाले में। विजयवर्गीय के कटाक्ष ने सियासी गलियारों में दलबदल राजनीति पर एक नई बहस छेड़ दी है जो आगे भी जारी रह सकती है।

उज्जैन से आशीष जैन। ... पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह टिकटों पर चर्चा के लिए आज दोपहर अचानक विधायक जीतू पटवारी के भोपाल स्थित बंगले पर पहुंचे।
विधायक पटवारी और दिग्विजय सिंह के रिश्ते बरसो पुराने हैं दिग्विजय सिंह के साथ उनके पुत्र विधायक जयवर्धन सिंह भी पटवारी के बंगले पर मौजूद है। चुनावी सरगर्मियां के माहौल में इस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का पटवारी के बंगले पर पहुंचना कई नई चर्चाओं को हवा देने के लिए काफी है  बीते कई दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि मालवा निमाड़ की 66 सीटों की बड़ी जिम्मेदारी विधायक पटवारी को मिलने वाली है और आज सिंह का पटवारी के बंगले पर पहुंचना इस बात का अंदेशा भी बता रहा है । विधायक पटवारी के साथ शहर के कांग्रेस नेता शेख अलीम युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी और प्रदेश प्रवक्ता जय हार्डिया भी मौजूद है

भानपुरा से सुनील माली। ....  नगर में शनिवार को शा.सु.उ.मा. विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली रैली,भानपुरा तहसीलदार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना!
नगर में शा.सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर मा.विद्यालय ,  कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शनिवार को मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई। जहाँ तहसीलदार महोदय नारायण नाँदेडा टीआई गोपाल सिंह चौहान ने स्कूल के पास बस स्टैंड पर रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना की। जिसमें विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश पुरोहित एवं समस्त स्टाफ एवं महिला बाल विकास की समस्त महिला सुपरवाईजर समस्त आंगनवाडी कार्यकता सहायिका स्कूल के बच्चे उपस्थित थे। रैली मुख्य रूप से उत्कृष्ट प्रांगण से होती हुई नया बस स्टैंड नया बस स्टैंड से रामपुरा गेट रामपुरा गेट से जगदीश मंदिर जगदीश मंदिर से सदर बाजार सदर बाजार से होती हुई पुराना बस स्टैंड होकर उत्कृष्ट प्रांगण में पहुंची वहां रैली में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं महिला बाल विकास कार्यकरता का एनसीसी अधिकारी कमलेश कुमार  चंदेल व विद्यालय शिक्षक शेखर वधवा ने आभार माना अंत में महिला बाल विकास कार्यकर्ताओं को चुनाव मशीन का प्रशिक्षण दिया गया

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.