टोंकखुर्द। टोंकखुर्द थाना अंतर्गत ग्राम मोहम्मद खेड़ा में घर में अकेली महिला का घर में घुसकर गांव के ही रहने वाले युवक ने बुरी नीयत से हाथ पकड़ा महिला के चिल्लाने पर युवक किसी को बताने पर  जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
टोंकखुर्द पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 30 सितंबर शाम 4:00 बजे के लगभग ग्राम मोहम्मद खेड़ा की गर्भवती महिला घर में अकेली खाना बनाने की तैयारी कर रही थी उसके पति सास ससुर खेत पर सोयाबीन इकट्ठे करने गए हुए थे तभी गांव का ही संजू पिता सुरेंद्र सिंह उम्र लगभग 22 वर्ष घर में घुस गया और बुरी नीयत उसका हाथ पकड़ लिया महिला के चिल्लाने पर आरोपी किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 354, 452, 506, के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया तथा आरोपी की तलाश कर रही है।

टोंकखुर्द से विजेंद्रसिंह ठाकुर 9302222022
मंगल मूर्ति गणेशउत्सव द्वारा भजन संध्या  का आयोजन
टोंकखुर्द। मंगल मुर्ति गणेशउत्सव समिति द्वारा बाय पास चौराहे पर शनिवार रात्रि को देवास की यंगमेडालीयन पार्टी द्वारा  भजनों के साथ नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतिया दी गई देर रात तक जमे श्रोता। कार्यक्रम की अध्यक्षता  ठाकुर महेंद्रसिंह चावड़ा नगरपरिषद अध्यक्ष ने की विशेष अतिथि चन्द्रशेखर मालवीय, रमेश चौहान श्याम गालोदिया, प्रधान साहब, मनीष सोंलकी अनारसिंह ठाकुर शिवम कॉलेज, मनीष पनवार पत्रकार विजेन्द्रसिंह ठाकुर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष टोंकखुर्द, रानू कुशवाह, रोहित सिसोदिया आदि थे। अतिथियों का स्वागत मोहन चौधरि, रमेशचंद्र सिसोदिया, योगेश कौशल, सन्दीप चौहान, जितेंद्र चौधरि ने किया। रात्रि 08 बजे से देररात तक चला कार्यक्रम। भजन गायिका कामनी ठाकुर टीम द्वारा राधा कृष्ण के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतिया कलाकारों ने दी कामनी ठाकुर ने  माता रानी के भजनों पर खूब ताली बटोरी संचालन रमेशचंद्र सिसोदिया ने किया आभार योगेश चाय वाले ने माना।

करोड़ो की चोरी का खुलासा,कार पलटने के बाद दिया चोरी को वारदात
---------------------------------------------------टोंकखुर्द।एबी रोड़ पर टोककला में टोकखुर्द चौराहे पर इनोवा कार पलट ग ई थी।घटना 17 म ई 2018 रात 11.45 बजे की है।कार में सवार लोगो को हल्की चोट आ ई थी।कार में मुम्बई के व्यापारी सवार थे।जो कि जयपुर से झाँसी होकर वापस मुम्ब ई लौट रहे थे।कार में सवार लोगो के पास तीन बैग थे।घायल व्यक्ति ने बैग सड़क के पास रख दिये थे।जहां से तीनो बैग थोड़ी देर बाद गायब हो गये।कार में सवार व्यक्तियो ने इसकी सूचना अपने मालिक मुम्ब ई निवासी चन्दन राजपुरोहित को दी।मालिक ने टोककला चौकी आकर बैग गायब होने का आवेदन दिया।पुलिस तब से इसकी जांच कर रही थी।कुछ दिनो पहले टोकखुर्द निवासी विक्की धाकड़ के पास नकली सायबर पुलिस पहुची तो विक्की ने नोटो का बैग नकली पुलिस को दे दिया।उसमें लगभग 70 से 75 लाख रूपये थे।फिर पुलिस ने छानबीन कर टोककला के धर्मेन्द्र देवड़ा,प्रताप सिंह ठाकुर,शहजाद मंसूरी,को पकड़ा और पूछताछ की तो आरोपियो ने एक बैग चोरी करना कबूला इस बैग में लगभग 71 लाख रूपये थे।तीनो के पास से पुलिस ने अभी तक लगभग 28 लाख रूपये बरामद किये।शेष रूपयो की पूछताछ के लिए पुलिस ने आरोपियो को टोकखुर्द न्यायालय में रिमांड पर लेने के लिए अवधि मांगने के लिए पेश किया।पुलिस ने धारा 379 में प्रकरण दर्ज किया।वहीं एक अन्य आरोपी अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।देवास  एसपी ,एडिशनल एसपी के निर्देश पर टोकखुर्द थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान,टोककला पुलिस चौकी प्रभारी राघवेन्द्र सिंह कुशवाह,ए एस आई सीएस चन्द्रवंशी,आरक्षक सुरेश शर्मा सैनिक कमल पटेल ने आरोपियो को पकड़ने में सफलता हासिल की।परंतु एक बैग और कहा गया ये अभी तलाश का विषय है वहीं टोकखुर्द के विक्की धाकड़ के पास कौनसी नकली पुलिस पहुची थी ये अभी पुलिस पता नहीं कर पाई।

पत्रकार को धमकाने वाले टीआई के खिलाफ टोकखुर्द प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन
-----------------------------------------------------------------
टोकखुर्द।टोकखुर्द के दैनिक जागरण के पत्रकार सुमेर सिंह यादव ने पिपलरांवा पुलिस के संरक्षण में खुले आम चल रहा सट्टा शीर्षक से समाचार लगाया था।इस खबर से खिन्न होकर व बोखलाकर पीपलरांवा थाना प्रभारी सुनील यादव ने दिनांक 25 सितम्बर को ग्राम जीवाजीगढ़ में एक कार्यक्रम में सुमेर सिंह यादव को धमकीभरे लहजे में कहा की मेरे थाना क्षैत्र की खबर अब तो लगा दी अब दोबार लगाइ तो ठिक नहीं होगा।और तुझे किसी मामले में उलझा दूगां।प्रेस क्लब ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की थाना प्रभारी द्वारा इस प्रकार पत्रकारो को धमकाया जायेगा तो पत्रकार कैसे निर्भिक होकर निष्पक्ष रूप से अपना काम करेगे।जिस प्रकार पत्रकार को धमकाया गया हैं उसके बाद टीआई यादव पत्रकार के विरुद्ध कभी भी झुटे मामले में प्रकरण दर्ज कर सकते हैं।इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं।गोरतलब हैं की पिपलरांवा थाना प्रभारी सुनील यादव की कार्यप्रणाली को लेकर पूर्व में विभिन्न समाचार पत्रो में खबरे प्रकाशित हुई थी तभी से सुनील यादव पत्रकारो से खार खाए हुए हैं।।मंगलवार को टोंकखुर्द प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविन्द्रसिंह गौर के नेतृत्व में प्रेस क्लब ने तहसीलदार शिवकुमार यादव को मुख्यमंत्री के नाम पींपलरावा थाना प्रभारी सुनील यादव के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।इस अवसर पर सुमेर सिंह यादव,हरिओम जैन,विजेन्द्रसिंह ठाकुर,विजेन्द्र सिंह दांगी,वकार सिद्दकी,बनेसिंह धाकड़,नन्नू पटेल,चरत पटेल,डॉ,सुरेश गुर्जर,अनिल सिंह बैस,राहुल परमार,रोहित सिसोदिया,,सद्दाम पटेल,समीर मंसूरी,इकबाल सर,अबरार कुरैशी,गिरधारी मालवीय,जाफर पटेल,अजब अली पटेल,सादिक शाह ,आदी मौजूद थे।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.