खंडवा में फटे बादल, 24 घंटे में 336 मिमी बारिश, इंदौर में करीब 120 मिमी, भारी बारिश का अलर्ट
इंदौर. लंबे समय बाद एक बार फिर मानसून से प्रदेश में दस्तक दी है। डे चक्रवात के चलते शुक्रवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर लगातार जारी है। इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम सहित गई जिलों में पर रातभर जोरदार बारिश हुई। खंडवा में पिछले 24 घंटे में 336 मिमी तो इंदौर में 120 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई है। इंदौर में इस सीजन की यह सबसे तेज बारिश है। तेज बारिश की वजह से शहर की ज्यादातर सड़कों ने नाले का रूप ले लिया। शहर की निचली बस्तियों और सड़कों पर पानी भर गया है।
खंडवा में दीवार गिरने से महिला की मौत
खंडवा में रातभर हुई तेज बारिश के बाद हालात बदतर हो गए हैं। तेज बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। संत रैदास वार्ड में कच्ची दीवार गिरने से एक वृद्धा की मौत हो गई। वहीं हरसूद में बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, जिस कारण खंडवा-होशंगाबाद मार्ग पर आशापुर में अग्नि नदी और भामगढ़ में छोटी तवा नदी का पुल डूब गया है।
आशापुर में भारी बारिश के बाद जलमग्न हुआ क्षेत्र।
उज्जैन में गंभीर के गेट खुले
लगातार तेज बारिश से उज्जैन में भी नदी नाले उफान पर आ गए हैं। शिप्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीं उज्जैन की लाइफ लाइन कहे जाने वाला गंभीर डेम ओवरफ्लो हो गया है, जिस कारण उसके गेट खोल दिए हैं। शाजापुर में भी 24 घंटे में करीब 50 मिमी बारिश हुई है। देवास में भी रातभर से बारिश होने से कई ग्रामीण रास्तों पर आवागमन बंद हो गया है।
उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर संभाग में बारिश
उड़ीसा से आगे बढ़कर अति अबदाब का क्षेत्र विदर्भ में ब्रह्मपुरी तक पहुंचने के बाद प्रदेश में मानसून दे दस्तक दी है। एक बार फिर बने इस सिस्टम के कारण इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग में शनिवार को अच्छी बारिश हो रही है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अबदाब (डिप्रेशन) का क्षेत्र विदर्भ से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के कई स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है।
पिछले 24  घंटे में बारिश : खंडवा - 336, बैतूल - 100.2, पचमढ़ी - 93, इंदौर - 120, जबलपुर - 14, सीधी - 6.4, सतना -1.3, नौगांव -5, दमोह -1, रायसेन -13.4, ग्वालियर - 31.4, सागर - 9, भोपाल - 6.7, होशंगाबाद - 15.3, गुना - 28.4, शाजापुर - 48, उज्जैन - 41, रतलाम- 14.4, उमरिया -10.1, मंडला - 3, खजुराहो - 3.6, धार  -18, खरगोन -19.8, श्योपुरकलां -12, टीकमगढ़ - 5, दतिया - 6.2, मलाजगंज -13.8, नरसिंहपुर -16, सिवनी - 28 मिमी।

धडल्ले से चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा पुलिस ने मारी दबिज
इन्दौर एरोड्राम थाना क्षेत्र में जिस्मफरोशी का धंधा बड़े रूप से फलफूल रहा था पुलिस ने आज मौके पर दबिज मार कर आरोपियों को हिरासत में लिया
एरोड्रम टीआई अशोक पाटीदार द्वारा मिली जानकारी अनुसार आज पुलिस ने मुखविर की सुचना पर कालानी नगर क्षेत्र के मकान में दबिज देकर देह-व्यपार का संचालन कर रहा राकेश पिता मोहनलाल प्रजापति वह देह व्यपार में लिप्त 4 युवतियों को गिरफ्तार में लिया वह थाने लाकर देह व्यपार के अंतर्गत धारा में कार्यवाही करी
उक्त मामले में इन पुलिस कर्मी का विशेष योगदान रहा टीआई अशोक पाटीदार,पीएसआई अर्पित पारासर सउनि नसीम एहमद आरक्षक दीनदयाल शर्मा राहुल भदौरिया क़ुर्ष्णा पटेल पवन पांडे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा लगातार जारी है। वे अब तक 40 जिलों में 13 हजार किलोमीटर यात्रा कर चुके हैं। 15 जुलाई को उज्जैन से शुरू हुई यात्रा को भाजपा 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ के साथ खत्म करने जा रही थी, लेकिन अब इसे चुनाव तक जारी रखा जा रहा है। भाजपा का चुनाव अभियान एक ही चेहरे पर टिक गया है।
पिछले चुनावों में मिली सफलता को देखकर भाजपा ने इस बार भी जनआशीर्वाद यात्रा को ट्रंप कार्ड मानकर चला था और यही नजर भी आ रहा है। सवर्ण आंदोलन की आंच को छोड़ दिया जाए तो जनआशीर्वाद यात्रा ने भाजपा की एंटी इनकंबेंसी को थामने का काम किया है। जनआशीर्वाद यात्रा जहां-जहां पहुंची, उन इलाकों की तस्वीर भी बदलती नजर आई। जिन सड़कों से शिवराज के रथ को गुजरना था, उन्हें रातों-रात प्रशासन ने चमका दिया। कहीं हैंडपंप खुदे तो कहीं बिजली के ट्रांसफार्मर चुटकियों में बदल दिए गए।
झा बने सारथी तो कैलाश ने बनाई दूरी
जनआशीर्वाद यात्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के रिश्तोंं के बीच आई रिक्तता को भरने का काम किया है। झा इस यात्रा में सीएम के साथ सारथी की तरह सवार हैं लेकिन राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शुरुआत को छोड़कर पूरी यात्रा में कहीं शामिल नहीं हुए। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी ग्वालियर-चंबल अंचल के इक्का-दुक्का जिलों में नजर आए।
ऐसे नजर आए मनमुटाव
रतलाम: पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी व विधायक चेतन्य काश्यप में खींचतान। कोठारी ने अलग स्वागत मंच लगाए।
भिंड: कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए चौधरी राकेश सिंह ने दूरी बनाई। रौन के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रकाश सिंह भी यात्रा में शामिल नहीं हुए।
कटनी पूर्व विधायक गिरिराज किशोर पोद्दार ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई। कन्हैया तिवारी, पूर्व विधायक सुनील मिश्रा ने भाजपा छोड़ दी।
नरसिंहपुर: यात्रा के दो दिन बाद किसान मजदूर संघ ने प्रदर्शन किया।
खंडवा: विधायक देवेंद्र वर्मा का टिकट काटने की मांग दीना पंवार, कौशल मेहरा ने उठाई।
कहां हुए क्या काम, कैसी रही घोषणाएं
मंदसौर/नीमच: पिपलिया मंडी में हॉस्पिटल, कॉलेज, मल्हारगढ़ में रेलवे फाटक, मनासा-नीमच में भूमिपूजन-लोकार्पण किया। बांध प्रभावित किसानों पर दर्ज केस वापस लेने व भावांतर भुगतान की तारीख 31 अगस्त करने की घोषणा की।
खंडवा: नर्सिंग कॉलेज, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की घोषणा की। मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन, दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा का अनावरण, जावर माइक्रो सिंचाई योजना का भूमिपूजन, पुनासा में सिंचाई योजना का लोकार्पण।
सागर: रहली में रातों-रात बनी पुलिया। 14 अरब रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। सड़कों के गड्ढे छिपाने पेंचवर्क किया। स्ट्रीट लाइट लगाई, बाद में हटा ली गई।
दमोह: 1.26 अरब की घोषणाएं। दो माह गुजरे, काम शुरू नहीं। पटेरा में कॉलेज खोलने और रुक्मिणी देवी की प्रतिमा लगाने, होम्योपैथी अस्पताल की घोषणाएं हुई।
दतिया: भांडेर से सोहन मार्ग पर बिजली के खंभे शिफ्ट किए गए। यात्रा के बाद से इस इलाके के लोग बिजली कटौती से काफी परेशान हैं, जबकि रथ यात्रा के पहले तक पर्याप्त बिजली मिली।
मुरैना: बुधारा से पोरसा मार्ग के गड्ढे सुधर गए। एमएस रोड पर खोदी गई सड़क की मरम्मत शुरू कर दी गई थी, लेकिन समय पर काम न हो पाने से उसे अधूरा छोड़ यात्रा का रूट बदल दिया।
सतना: रातों रात सड़कों पर मरम्मत, पर दो दिन बारिश में डस्ट बह गई। जिन गांवों में जनसभाएं होनी थी, वहां लोगों से योजनाओं के फार्म भरवाए गए।
रतलाम: यात्रा से पहले सड़कें सुधारीं। मेडिकल कॉलेज, छत्रीपुल, नए कलेक्टर का…

शहडोल मे एक नाबालिग दिव्यंग छात्रा के साथ बलात्कार की बडी घटना सामने आई है ,
छात्रा जो जबलपुर के नेत्रहीन विद्यालय मे कक्षा 9 मे पढ़ती है,
चन्दिया चिरमिरि ट्रेन से पिता के साथ घर जा रही थी छात्रा ,
बुढ़ार स्टेशन मे अज्ञात युवक द्वारा लिफ्ट देने के बहाने बाईक में पिता पुत्री को बैठाकर ले जार रहा था युवक ,
बीड़ी लेने के बहाने जंगल मे पिता को उतार छात्रा को जबरन लेकर भागा और जंगल मे किया दुराचार ,
छात्रा की हालत बनी गम्भीर ,
शहडोल जिला अस्पताल मे उपचार के दौरान डॉक्टरों ने रीवा मेडिकल कालेज के लिये किया गया रेफर ,
अमलाई थाना क्षेत्र के बटुरा जंगल की है घटना , पुलिस मामले की जाँच कर आरोपियो की तलाश मे जुटी।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.