उज्जैन 23 जुलाई। आशीष जैन उज्जैन शहर में कल 24 जुलाई से मास्क पहनकर नहीं निकलने वाले एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें अस्थाई जेल में  बंद  किया  जाएगा। कड़ी कार्रवाई के बाद भी यदि आमजन मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता को नहीं अपनाते हैं तो भविष्य में लॉकडाउन पर भी विचार किया जा सकता है।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल लॉकडाउन के संबंध में किसी भी तरह का कोई निर्णय जिला प्रशासन द्वारा नहीं लिया गया है। सोशल मीडिया में   प्रसारित हो रही जानकारी भ्रामक एवं असत्य है।




ग्वालियर महाराजपुरा गिरगांव महादेव मंदिर पहुंचे मिर्ची बाबा, वहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर 40 करोड़ मैं विधायकों, को खरीदने का लगाया आरोप आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहा कि गिरगांव के महादेव का मंदिर अपने आप में खास है। यह महादेव जज महादेव कहलाते हैं। बड़े से बड़े अपराधी महादेव के सामने झूठ बोलने से कांपते हैं गिरगांव के महादेव को लोग इसी रूप में जानते हैं। महादेव के प्रति लोगों की आस्था इतनी है कि अपराधी किस्म के लोग मंदिर की सीढ़ियां चढ़ने से भी डरते हैं। अब तक यहां एक हजार से ज्यादा मामलों का निपटारा हो चुका है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है। की यहां आज तक कोई भी झूठी सौगंध नहीं खा पाया है। इसलिए जो बिके हुए विधायक कह रहे हैं। कि हम जनता की सेवा के लिए भाजपा में गए हैं। हमने कोई 40 करोड़ रुपए नहीं लिए मेरा उनसे कहना है। कि यहां महादेव के मंदिर मैं आकर सिर्फ एक सीढ़ी चढ़कर ही दिखाएं। सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा महादेव यही फैसला कर देंगे।
 
 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के गृहमंत्री निरोत्तम मिश्रा को घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है। उन्होंने कहा है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त में निरोत्तम मिश्रा एवं शिवराज सिंह चौहान का हाथ है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश की जनता कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही थी जब यह सत्ता के भूखे लोग लोकतंत्र की हत्या करने में लगे हुए थे। संविधान का पालन करने वाले ही संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। लोकतंत्र की हत्या करने वालों को अब जनता ही जवाब देगी। क्योंकि यह लोग विधायक तो खरीद सकते हैं लेकिन जनता का वोट नहीं खरीद सकते हैं।




भोपाल संवाददाता आशीष जैन - मध्यप्रदेश की 25 सीटों पर उपचुनाव होने वाले है. चुनावों को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सक्रिय दिखाई देने लगे है. वही बीजेपी भी लगातार उन क्षेत्रों का दौरोन करने में जुट गई है, जहां चुनाव होना है. उपचुनाव में ज्यादा से ज्याद सीटे जितने के लिए कांग्रेस पूरा दमखम लगा रही है. इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलानाथ ने तो ग्वालियर में एक मुख्यालय बना लिया है, ताकि चंबल की सीटों पर उनकी लगातार नजरे बनी रहे है. वही उपचुनाव के लिए दावेदारों की होड़ शुरू हो चुकी है, दावेदार अपनी दावेदारी पेश करने लगे है.

सूत्रों से जानकारी मिली है की कांग्रेस ने 24 सीटों पर कुछ उम्मीदवारों के नामों का चयन किया है. हालांकी यह नाम अभी तय नहीं किए गए है. लेकिन हर विधानसभा से पैनल में उम्मीदवरों के नामों को जोड़ा गया है और विधानसभाओं में सर्वे किया जा रहा है. सर्वे रिपोर्ट के बाद ही उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा. हमारे पास सूत्रों से एक संभावित सूची मिली है, जिनमें 24 सीटों पर कुछ उम्मीदवारों के नाम तय किए गए है.

इन उम्मीदवारों को कांग्रेस दे सकती है टिकट

सुवासरा - राकेश पाटीदार, ओम सिंह भाटी, मनोज मुजावदिया, पीरूलाल डक्करा
बदनावर - मनोज गौतम, कुलदीप बुंदेला, आशीष धाकड़, ध्रुवनारायण सिंह
सांवेर - प्रेमचंद गुड्डू, राजेंद्र मालवीय
हाट पिपल्या - राजवीर सिंह बघेल, अशोक कप्तान
आगर मालवा - विपिन बानखेड़े, राजकुमार गोहरे
मेहगांव - हेमंत कटारे, चाैधरी राकेश सिंह
सांची - किरण अहिरवार, प्रीति ठाकुर, संदीप मालवीय, मदन चैधरी, प्रभात चावड़ा, बलवंत शाक्या
सुरखी - अरूणोदय चाैबे, भूपेंद्र सिंह मोहासा, कमलेश साहू, जीवन पटेल
मुंगावली - प्रद्यम्न सिंह दांगी, विजय प्रताप सिंह उर्फ मनुराजा
अशोकनगर - आशा दोहरे, त्रिलोक अहिरवार, रमेश इटोरिया
गोहद - मेवाराम जाटव, अनिता चैधरी, संजू जाटव, रामनारायण हिंडोलिया
जौरा - मानवेंद्र गांधी, पंकज उपाध्याय, सुनील शर्मा
मुरैना - रामनिवास रावत, बलवीर दंडोतिया, राकेश मावई, प्रबल प्रताप, दिनेश गुर्जर
सुमावली - अजब सिंह कुशवाह, रामलखन दंडोतिया, वृंदावन सिकरवार
दिमनी - रवींद्र सिंह तोमर, वीरेंद्र सिंह तोमर
भांडेर - फूल सिंह बरैया, महेंद्र बौद्ध, अनु भारती
बामोरी - केएल अग्रवाल, सुमेर सिंह गढ़ा
करैरा - शकुंतला खटीक, प्रागीलाल जाटव
डबरा - सत्यप्रकाशी परसोडिया, वृंदावन कोरी
ग्वालियर पूर्व - अशोक सिंह, बालेंदु शुक्ला, रश्मि पवार, देवेंद्र शर्मा
ग्वालियर - संत कृपाल सिंह, सुनील शर्मा, अशोक शर्मा
अम्बाह - सत्यप्रकाश सखवार, सौरभ सोलंकी
पोहरी - हरिवल्लभ शुक्ला, रामनिवास रावत, प्रद्युम्न वर्मा
अनूपपुर- ममता सिंह, उमाशंकर उइके, विश्वनाथ सिंह, बिसाहूलाल कुल्हाड़ा, रेवा सिंह के संभावित नाम तय किए गए है. हालांकी हमारी संस्था इन नामों की पुष्टि नहीं करती है.



भोपाल : मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान परिवार पर पुलिस की कार्यवाही को लेकर सियासत गर्म होती जा रही है। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी आनंद गिरि महाराज ने शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में शिव ,राज नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है। जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है। लगातार गरीब दलित किसानों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। लगातार किसानों के आत्महत्या करने के मामले भी सामने आ रहे हैं। महाराज जी ने कहा कि यदि पीड़ित युवक का जमीन संबंधी कोई शासकीय विवाद है। तो उसे कानूनन हल किया जा सकता है। लेकिन इस तरह कानून हाथ में लेकर उसकी, उसकी पत्नी की परिजनों की वाह मासूम बच्चों तक की इतनी बेरहमी से पिटाई, यह कहां का न्याय है? क्या यह सब इसलिए हो रहा है।कि वह एक दलित परिवार से है, गरीब किसान है।
       आनंद गिरि महाराज ने शिवराज सिंह को तानाशाह बताते हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। और दोषी पुलिसकर्मियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

 *यह है पूरा मामला*
गुना के सरकारी पीजी कॉलेज की जमीन पर राजकुमार अहिरवार लंबे समय से खेती कर रहे थे, मंगलवार दोपहर अचानक गुना नगर पालिका का अतिक्रमण हटाओ दस्ता एसडीएम के नेतृत्व में यहां पहुंचा और राजकुमार की फसल पर जेसीबी चलवाना शुरू कर दिया। राजकुमार ने विरोध किया तो उसे पुलिस ने पकड़ लिया। सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस दंपति को पीट रही है। अपनी आंखों के सामने फसल खराब होते देख दंपति ने जहर खा लिया।


राजकुमार का कहना था कि ये उसकी पैतृक जमीन है। दादा-परदादा इस जमीन पर खेती करते आ रहे हैं। उसके पास पट्टा नहीं है। जब जमीन खाली पड़ी थी तो कोई नहीं आया। उसने 4 लाख रुपए का कर्ज लेकर बोवनी की है। अब फसल अंकुरित हो आई है। इस पर बुल्डोजर न चलाया जाया। मेरे परिवार में 10-12 लोग हैं। अब मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है। आत्महत्या नहीं करुंगा तो क्या करूंगा। 

थोड़ी देर बाद उसकी पत्नी ने भी जान देने की कोशिश की, अतिक्रमण हटाने आए दस्ते के लोगों ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तब तक काफी देर हो चुकी थी। बाद में दोनों को जबरन अस्पताल पहुंचाया गया।

गुना तहसीलदार निर्मल राठौर ने कहा भूमि की नाप के बाद जब जेसीबी से कब्जा हटाया जा रहा था उस वक्त जो बटाईदार हैं। उन्होंने किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, उन्हें इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया गया है। अस्पताल में राजकुमार की पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.