भोपाल संवाददाता सुनील परमार - आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने आज का दिन यानी कि 6 जून मध्य प्रदेश के लिए काला दिवस बताया है। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन 6 जून 2017 को मंदसौर में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे निहत्थे किसानों पर तानाशाही व हत्यारी शिवराज सरकार ने सीधे उनके सीने पर गोलियां मारकर हत्या कर दी  थी। कोई भी सरकार अन्नदाता किसानों को गोलियों से कैसे भून सकती हैं?
       आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात है। कि आज तक उन किसानों को न्याय तक नहीं मिल सका।आज शिवराज सरकार किसानों के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है। घोषणाएं कर रही है। जो सरकार आज तक किसानों को न्याय नहीं दिला सकी।वह सरकार कभी भी किसान हितेषी नहीं हो सकती है।




उज्जैन 06 जून। शनिवार को मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से 16 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर एवं डॉ.एएस तोमर द्वारा सर्टिफिकेट देकर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी गई और अपने-अपने घरों के लिये विदा किया गया। साथ ही आगामी 7 दिनों तक होम क्वारेंटाईन रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये भी कहा गया। चिकित्सकों द्वारा अपने घर जा रहे लोगों से कहा कि अपने से जुड़े लोगों को यह सन्देश दें कि कोरोना से घबराने की बजाय उसके लक्षण होने पर तुरन्त चिकित्सक से परामर्श लें। अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर ने अपने घर जा रहे लोगों से पूछा कि उन्हें पीटीएस में इलाज के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हुई है। इस पर सभी लोगों ने एकमत से कहा कि यहां इलाज के दौरान उन्हें चिकित्सकों और अन्य स्टाफ का पूरा-पूरा सहयोग मिला है। अपने घर जा रहे लोगों ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में तालियां बजाई।
इस दौरान पीटीएस में डॉ.अनमोल जैन, श्री दिलीप राठौर, डॉ.रोहित पराते, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री गौतम अधिकारी व श्री मनोज त्रिवेदी, श्री खेमराज चौहान, श्री हेमेंद्रसिंह राठौर, डॉ.विजय कुमार पांचाल, डॉ.वसीम खान, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.रोहन कांठेड़, डॉ.महेन्द्र यादव, डॉ.एसके अखंड, डॉ.अनीता भिलवार, डॉ.विपट, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.सुखदेव, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, स्वास्थ्यकर्मी सर्वश्री सुनील सूर्यवंशी, एम्बरोज जॉर्ज, रवि यादव, प्रभाकर दास, अमित यादव, सावन कंडारे, अरविंद सेठिया, दिलीप राठौर,  पंकज तोमर, ब्रजमोहन, सुमेर चौहान, सुश्री एंजेला जॉर्ज व सुश्री चन्दा गरूड़, सफाईकर्मी सर्वश्री वचन, सौरभ, मुस्तफा, योगेश गोस्वामी, हीरालाल, विनोद, लोकेश तंबोली, दीपक, राहुल, लखन, आकाश, भूरा व सुश्री फातिमा मौजूद थे।


उज्जैन 06 जून। प्रदेश में लौटे प्रवासी श्रमिकों की जानकारी, कुशल और अकुशल श्रेणी में उनकी योग्यता के साथ 10 जून से रोजगार सेतु पोर्टल पर उपलब्ध होगी। इस पोर्टल पर प्रदेश के उद्योगों में आवश्यक जॉब वेकेंसी की जानकारी भी उपलब्ध होगी। रोजगार चाहने वाले और रोजगार देने वालों की जानकारी एक ही फोरम में लाने से जहाँ उद्यमियों को आवश्यकतानुसार श्रमिक सुविधापूर्वक उपलब्ध हो जायेंगे, वहीं श्रमिकों को रोजगार मिल सकेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रोजगार सेतु पोर्टल का लोकार्पण 10 जून को करेंगे।
"रोजगार सेतु पोर्टल" पर सर्वे किये गये सभी प्रवासी श्रमिकों की जानकारी उनके कौशल के अनुसार जिलावार उपलब्ध रहेगा। प्रवासी श्रमिकों में निर्माण श्रमिकों की 43, असंगठित श्रमिकों की 40 और कारखानों में नियोजित श्रमिकों की 9 श्रेणियाँ हैं। श्रमिकों को अपनी जरूरत अनुसार रोजगार देने के इच्छुक व्यक्ति/संस्थान, रोजगार सेतु के पोर्टल www.RojgarSetu.mp.gov.in पर जा कर लॉगइन एवं पासवर्ड प्राप्त कर सकेंगे। पोर्टल पर पंजीयन के बाद प्रवासी श्रमिकों के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। पोर्टल में प्रवासी श्रमिकों के उपलब्ध मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकेगा।
अपर मुख्य सचिव श्रम डॉ. राजेश राजोरा ने जानकारी दी है कि रोजगार सेतु पोर्टल पर ऐसे नियोजकों की जानकारी भी प्रदर्शित की जायेगी, जो श्रमिकों की भर्ती के लिये पदवार योग्यता आदि सहित जॉब वेकेन्सी की जानकारी देना चाहते हैं। प्रवासी श्रमिक पोर्टल पर प्रदर्शित उद्यमियों, संस्थानों, नियोजकों से फोन अथवा ई-मेल पर स्वयं भी सम्पर्क कर सकेंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा जिन प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा में रोजगार उपलब्ध कराया गया है, उनकी जानकारी भी पोर्टल में उपलब्ध रहेगी।
सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम विभाग, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, खनिज साधन, नगरीय विकास एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जल-संसाधन, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और नर्मदा घाटी विकास विभाग और कलेक्टर्स से नियोजकों को पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने के लिये बनाये गये रोजगार सेतु पोर्टल के प्रति जागरूक करने तथा इसके उपयोग के लिये प्रेरित करने के लिये कहा गया है। 
प्रवासी श्रमिकों के लिये रोजगार के अवसर सृजित करने हेतु औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, सूक्ष्म, लघु, मध्यम एवं उद्यम विभाग, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग और श्रम विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चयनित जिलों में जिला स्तर पर रोजगार मेले भी लगाये जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि एक मार्च 2020 के बाद अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी श्रमिकों का सर्वे, सत्यापन और पंजीयन के लिये 27 मई से 6 जून तक अभियान चलाया गया है।




उज्जैन 06 जून। कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री आशीष सिंह ने शनिवार 6 जून को महाकाल मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक कार्यालय के सभाकक्ष में श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक ली। बैठक में निर्णय लिया गया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय की गाईड लाइन का पालन करते हुए विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मन्दिर में मात्र प्रीबुकिंग के आधार पर मन्दिर में दर्शन हेतु प्रवेश दिया जायेगा। सीधे मन्दिर पहुंचने पर दर्शन नहीं हो पायेंगे। प्रीबुकिंग करने पर दर्शन नन्दी गृह के पीछे बेरिकेटिंग से होंगे। कोरोना महामारी से निर्मित स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए विगत 21 मार्च से मन्दिर में दर्शनार्थियों का प्रवेश रोक दिया गया था। मन्दिर में दर्शनार्थियों के लिये तीन स्लॉट में प्रवेश दिया जायेगा।
एंड्राइड फोन पर प्रीबुकिंग के आधार पर दर्शन होंगे
बैठक में समिति ने निर्णय लिया कि एंड्राइड मोबाइल के माध्यम से एक दिन पूर्व दर्शनार्थी बुकिंग करायेंगे। बुकिंग के अगले दिन मन्दिर में प्रवेश दिया जायेगा। जो दर्शनार्थी एंड्राइड मोबाइल एप से बुकिंग नहीं कर सकते हैं वे टोलफ्री नम्बर 18002331008 पर बुकिंग कर अगले दिन मन्दिर में प्रवेश कर सकेंगे। इन दोनों प्रक्रिया से भी यदि दर्शनार्थी बुकिंग नहीं कर सकते हों तो वे मन्दिर के काउंटर पर दर्शन के लिये बुकिंग करा सकते हैं और उनको अगले एक या दो दिन में मन्दिर में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। एक मोबाइल के माध्यम से सप्ताह में एक ही बार 1+4 श्रद्धालु बुकिंग कर सकेंगे। इसी तरह टोलफ्री नम्बर के माध्यम से भी एक दिवस पूर्व बुकिंग कर सकेंगे। इसके लिये मन्दिर के कंट्रोल रूम में ऑपरेटर बुकिंग हेतु तैनात रहेंगे, जो दर्शनार्थियों से बात कर उनकी बुकिंग करेंगे। इसी तरह काउंटर के माध्यम से एक दिवस पूर्व ही टिकिट बुकिंग कर श्रद्धालु मन्दिर में प्रवेश कर सकेंगे। श्रद्धालु को मैसेज प्राप्त होने पर मैसेज में तय दिनांक एवं टाईम स्लॉट अनुसार श्रद्धालु दर्शन हेतु आ सकेंगे। इसमें एक क्यूआर कोड भी रहेगा।
महाकाल मन्दिर में दर्शन का समय
बैठक में निर्णय लिया गया कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शनार्थियों को दर्शन सोमवार 8 जून से प्रारम्भ होगा। दर्शन तीन स्लॉट में होंगे। पहले स्लॉट का समय प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक, दूसरे स्लॉट में प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक और तीसरे स्लॉट में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक दर्शन होंगे। तीनों स्लॉट के बीच के समय में सेनीटाइजेशन किया जायेगा। शाम 6 बजे से 7 बजे तक साफ-सफाई आदि करने के बाद दर्शनार्थियों के लिये प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा।
गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
बैठक में बताया गया कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर में श्रद्धालुओं के लिये गर्भगृह में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा। मन्दिर में पूजन-सामग्री, जल, प्रसाद, अभिषेक, पूजन, कलावा, तिलक पर प्रतिबंध रहेगा। श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में स्थित मन्दिरों में श्रद्धालुओं के लिये दर्शन प्रतिबंधित रहेगा। अन्नक्षेत्र एवं धर्मशाला बन्द रहेगी।
थर्मल स्क्रीनिंग मशीन से स्क्रीनिंग होगी
मन्दिर में प्रवेश के समय मुख्य प्रवेश द्वार के सामने ही फुट सेनीटाइजेशन मशीन के द्वारा सेनीटाइजेशन किया जायेगा। श्रद्धालुओं के हाथ धुलवाये जायेंगे। नॉन बॉडी टच थर्मल स्क्रीनिंग मशीन से श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग की जायेगी। प्रति दो घंटे में श्रद्धालुओं के द्वारा स्पर्श होने वाली रेलिंग व अन्य स्थानों का सेनीटाइजेशन किया जायेगा। प्रवेश द्वार पर मेडिकल टीम की तैनाती भी की जायेगी।
श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य
कोरोना महामारी को देखते हुए मन्दिर में दर्शन के लिये आये श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। मन्दिर परिसर, मन्दिर के आसपास थूकना प्रतिबंधित है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने 65 वर्ष से अधिक एवं 10 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों तथा गर्भवती महिलाओं को मन्दिर में न आने की अपील की है। श्रद्धालुओं से अपनी चरण पादुका, अपने वाहन या अन्य स्थान पर रखने की भी अपील की है। परम्परा का निर्वहन करने हेतु महाकाल मन्दिर में होने वाली त्रिकाल आरती, पूजन-अर्चन लॉकडाउन के दौरान यथावत रखी गई थी और आगे भी मन्दिर में होने वाली आरतियां समय अनुसार होंगी।
कलेक्टर ने मन्दिर में सेवा देने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि वे श्रद्धालुओं की कतार में किसी भी श्रद्धालु को स्पर्श न करें। दूर से ही लाईन चलायें। कलेक्टर ने दान देने वाले दर्शनार्थियों से अनुरोध किया है कि वे दान दानपेटी में ही डालें। बैठक में महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, महन्त श्री विनीत गिरीजी आदि ने अपने-अपने सुझाव दिये। बैठक के पूर्व श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत ने पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से भारत सरकार के गृह मंत्रालय की गाईड लाइन के अनुसार दर्शन व्यवस्था एवं आदि व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, एएसपी श्री रूपेश द्विवेदी, अतिरिक्त संचालक एवं संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आरसी जाटवा, सहायक प्रशासक श्री प्रतीक द्विवेदी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आरके तिवारी, सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रूबी यादव आदि उपस्थित थे।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.