भोपाल संवाददाता सुनील परमार - आज विश्व पर्यावरण दिवस है।आज 2020 की थीम "जैव विविधता"है।इस थीम के जरिए इस बार संदेश दिया जा रहा है।की जैव विविधता संरक्षण एवं प्राकृतिक संतुलन होना मानव जीवन के अस्तित्व के लिए बेहद आवश्यक है।जैव विविधता को बनाए रखने के लिए हमारे लिए यह महत्वपूर्ण हैं कि हम अपनी धरती के पर्यावरण को बनाए रखे।
    
        आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने सभी देश वासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम अपने गृह की समृद्ध जैव विविधता के संरक्षण के लिए अपनी प्रतिज्ञा को दोहराते हैं।आइए हम सामुहिक रूप से वनस्पतियों और जीवो को सुनिश्चित करने के लिए जो संभव हो वो करे।हम आने वाली पीढ़ियों के लिए और भी बेहतर गृह छोड़ सकते है।
            आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने सभी देशवासियों से अपील की है। कि रोज नहीं बल्कि आज के दिन अपने घरों में या घर के आस पास कम से कम दो से चार पोेधे लगाए और बड़े होने तक उनकी देखभाल करें।यही आपकी प्रकृति के लिए सच्ची भक्ति होगी।
       आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने न्यूज19इंडिया को बताया कि आज के दिन उन्होंने उनके निवास स्थान के आस पास व्रक्षा रोपण किया है।और जीवन भर उनकी देखभाल करने का प्रण लिया है।




 उज्जैन 3 जून। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने उज्जैन जिले के निवासियों को आगाह किया है कि  मौसम  विभाग  द्वारा  दी   गई  जानकारी  के  अनुसार निसर्ग तूफान का असर उज्जैन जिले में संभावित है ।यहां पर आगामी 24 घंटे में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की  गति से तेज हवा चलने की  संभावना  है । इस दौरान  आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं, तेज हवाओं के चलते पेड़ उखड़ने ,कच्चे खपरैल के मकानों को नुकसान पहुंचने केले की फसल को नुकसान पहुंचने की संभावना है।  अतः सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई है एवं सावधानी बरतने को कहा गया  है. कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों तथा पुलिसकर्मियों  एवम  अन्य सुरक्षा कर्मियों को भी चेतावनी जारी करते  हुए  तैयार  रहने  को  कहा  है । जिससे  आपात स्थिति में तुरंत आम जनता को राहत पहुंचाई जा सके ।

देश में राज्यसभा की 18 सीटों के लिए मतदान 19 जून को... चुनाव आयोग की घोषणा सात राज्यों की 18 सीटों पर होंगे चुनाव... 22 जून तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करना है



उज्जैन एक जून। कोरोना संकट काल में जहां एक ओर लॉकडाउन की परिस्थितियां निर्मित हुई, वहीं दूसरी ओर रोजगार के अवसर भी जाने लगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चौहान ने इस स्थिति में प्रदेश की जनता के लिये अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये। आम आदमी की जरूरतों को पूरा करने के साथ विशेष कर महिलाओं के लिये घर बैठे रोजगार देने के लिये जीवन शक्ति योजना लागू की। दोहरी लाभ वाली इस योजना योजना में एक तरफ बड़ी संख्या में महिलाओं को मास्क बनाने का काम सौंपा, वहीं दूसरी तरफ कोरोना से बचाव के लिये आम आदमी को सस्ती दरों पर मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई जीवन शक्ति योजना में शहरी महिला उद्यमियों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं। योजना में शामिल होने के लिये बनाये गये पोर्टल पर 10 हजार से अधिक शहरी महिला उद्यमियों ने पंजीयन करवाया है। पंजीकृत महिलाओ को 2 करोड़ से अधिक राशि के लगभग 20 लाख कपड़े के मास्क बनाने के आर्डर दिये जा चुके हैं। महिलाओं द्वारा अब-तक 9 लाख 36 हजार से अधिक मास्क बनाकर दिये जा चुके हैं। शासन द्वारा निर्धारित प्रति मास्क की दर 11 रूपये के मान से महिला उद्यमियों को 8 लाख 65 हजार 609 मास्क के लिए 95 लाख 21 हजार 699 रुपये का भुगतान किया जा चुका है। जीवन शक्ति पोर्टल में शहरों की उद्यमी महिला पंजीयन करवाकर मास्क का निर्माण प्रारंभ कर सकती हैं। महिलाओं द्वारा निर्मित मास्क शासन द्वारा निर्धारित दर पर जिला स्तर पर खरीदे जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 0755-2700880 पर सम्पर्क कर सकतें हैं।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.