ग्वालियर संवाददाता पीएम नरेंद्र मोदी जी के 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा पर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहा कि आज भी भारत के कई गरीब भूख से बिलख रहे है।मजदूर रोड पर हजारों  किलोमीटर पैदल चल रहा है।अभी तक प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार द्वारा कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई। गरीब मजदूरों को पुलिस द्वारा सड़क पर पीटा जा रहा है। लेकिन सरकार हो कोई फर्क नहीं पड़ता है।गरीब की परिभाषा गरीब ही जनता है।
   आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहां है की क्या माननीय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो घोषणा की है क्या उस घोषणा से गरीब को पहनने को कपड़ा मिलेगा, पैरों में चप्पल पहनने को मिलेगी और भारत के उन संतो का क्या जो हर समय मोदी मोदी का गुणगान करते रहते हैं।
      एक समय था जब हर हर मोदी घर घर मोदी का नारा लगाया जाता था। किंतु आज हर  गरीब सिर्फ सरकार को कोस रहा है। क्योंकि हर वस्तु के दाम दुगने हो गए हैं। महंगाई प्रतिदिन आसमान छू रही है। ऐसे में सरकार गरीबों को मास्क तक भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है।और ऐसे ऐलान पहले भी कई बार हो चुके हैं।किंतु इसमें गरीब मजदूरों का कोई फायदा नही हुआ है।और जहां लॉक डॉउन की वजह से देश में रोजगार मिलना ही मुश्किल हो गया है ऐसे में आर्थिक पैकेज मजदूरों तक केसे पहुंचेगा।यदि इन आर्थिक पैकेजों का लाभ मजदूरों को मिलता तो मजदूर कभी घर छोड़कर बाहर नहीं जाता






उज्जैन 14 मई आज जहा पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है।लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं।जनजीवन अस्त व्यस्त हैं।ऐसे में ऑनलाइन प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के अधिकारी कोर्ट के आदेश को भी ताक पर रखकर लगातार ग्रहाको को emi के लिए धमकी दे रहे हैं।

ऐसा ही एक इन ऑनलाइन फाइनेंस कंपनी से प्रताड़ित व्यक्ति संदीप ने बताया कि गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी बहुत सारी कंपनियां है।जो 1000 से लगाकर 50000तक का लोन सिर्फ आधार कार्ड और पैनकार्ड पर देती हैं।बदले में तगड़ा बियाज वसूल करती हैं।और यदि कोई ग्राहक emi चूक जाता है तो उस पर प्रतिदिन 100से 500तक ब्याज वसूल करती है।उन्होंने बताया कि उन्होंने भी ऐसी एक कंपनी से लोन लिया था और लॉक डॉउन के कारण समय से चुका नहीं पाए तो अब कंपनी से लगातार धमकी भरे फोन आ रहे है। फाइनेंस वाले धमकी दे रहे है।की यदि आज ही लोन नहीं चुकाया तो तुम्हारे मोबाइल में जितने भी कॉन्टैक्ट नंबर है उन सारे नंबर पर कॉल करके तुझे बदनाम कर देगें।और तेरे घर किश्त लेने पुलिस वालों को भेजेंगे।
संदीप ने बताया की उनके व्हाट्सएप पर मैसेज आया था जिसमें फाइनेंस कंपनी के अधिकारी ने उनसे तू तड़ाके से और बहुत ही बदतमीजी से बात की।ऐसे में संदीप ने उक्त कंपनी के खिलाफ एसपी से मदद की गुहार लगाई है।




गवालियर संवाददाता सुनील परमार 13 मई
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा एकमात्र ऐसे संत हैं जो मानव सेवा के साथ-साथ पशु पक्षियों की भी भोजन कराकर प्रतिदिन सेवा कर रहे हैं। महाराज जी प्रतिदिन अलग-अलग गौशालाओं से लेकर वानरों तक खाना पहुंचाने का काम इन दिनों कर रहे हैं वे रोजाना अलग-अलग स्थानों में जाकर बेजुबानों का पेट भर रहे हैं। वे नित्य केले के साथ-साथ गुड़ और चना वानरों को खिला रहे हैं।
इसके साथ ही वो गौशालाओं में जाकर गौ माता को चारा खिलाने का भी कर रहे हैं। महाराज जी के शिष्य ने बताया कि वह प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर जा रहे हैं।ताकि कोई भी पशु भूखा ना रहे।
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहा है।कि शास्त्रों में हनुमान जी को प्रसन्न करने के कई उपाय बताए गए हैं। इन्हीं उपायों में से एक उपाय हैं वानरों को गुड़ चना खिलाना। यदि भक्त वानरों को गुड़ चना खिलाता है तो उसके सारे दोष दूर हो जाते हैं रुके हुए कार्य पूर्ण होने लगते हैं और भाग के साथ देने लगता है वानर को गुड़ चना खिलाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं क्योंकि स्वयं बजरंगबली को वानर रूप में ही पूजा जाता है।
        आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा भी वानरों गुड चना एवं केले खिलाकर इस वैश्विक महामारी कोरोना से देश को बचाने के लिए बजरंगबली से प्रार्थना कर रहे हैं।



उज्जैन 12 मई। कोरोना वायरस से संक्रमित 16 मरीज आज आरडी गार्डी मेडिकल हॉस्पिटल से ठीक होकर अपने-अपने घर गये। जिले में अब तक कुल 132 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर अपने घर चले गये हैं। अब केवल 87 मरीज भर्ती है, जिनका उपचार जारी है। जिले में कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु की दर में भी भारी कमी आई है। विगत नौ दिनों में केवल एक मरीज की मृत्यु हुई है। आरडी गार्डी से ठीक होकर घर जा रहे मरीजों के लिये पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री पारस जैन, विधायक डॉ.मोहन यादव एवं महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह ने ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया एवं अभिवादन किया। विधायक श्री पारस जैन, डॉ.मोहन यादव एवं महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने सभी मरीजों को भगवान महाकालेश्वर के चित्र भेंट किये तथा शुभकामनाएं दी।
ठीक होकर जा रहे मरीजों से विधायकगण एवं महापौर ने व्यक्तिश: चर्चा की तथा आरडी गार्डी की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। सभी मरीजों ने एक सुर में बताया कि आरडी गार्डी की व्यवस्थाएं बेहतरीन है एवं यहां के डॉक्टरों के उपचार एवं खानपान की सुविधाओं के चलते ही वे आज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। आरडी गार्डी से जिन कोरोना पॉजीटिव मरीजों को आज स्वस्थ होने पर घर भेजा गया, उनमें 45 वर्षीय सुश्री शमीनाबी, 75 वर्षीय श्री रमेशचन्द्र, 40 वर्षीय श्री मनोज देवड़ा, 15 वर्षीय श्री ऋषभ देवड़ा, 51 वर्षीय श्री संजय राठौर, 25 वर्षीय श्री राकेश, 40 वर्षीय श्री कमल, 35 वर्षीय श्रीमती किरण, 7 वर्षीय बालक लवेश मकवाना, 35 वर्षीय श्री ललित मकवाना, 60 वर्षीय श्रीमती सुमित्रा सोनी, 15 वर्षीय कु.मानवी सोनी, 14 वर्षीय कु.प्रज्ञा सोनी, 45 वर्षीय श्रीमती मनीषा महाडिग, 65 वर्षीय श्रीमती सरला देवड़ा तथा 60 वर्षीय श्रीमती कलाबाई शामिल हैं।
मरीजों से चर्चा करते हुए विधायक श्री पारस जैन ने कहा कि सभी मरीज घर जाकर योग आदि निरन्तर करते रहें एवं पौष्टिक भोजन करें, जिससे कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो। विधायक डॉ.मोहन यादव ने कहा कि आरडी गार्डी की व्यवस्थाएं निश्चित रूप से बहुत अच्छी हो गई हैं, यहां के योग्य चिकित्सकों एवं स्टाफ के द्वारा निरन्तर निस्वार्थ भावना से सेवा की जा रही है, इसी कारण यहां से बड़ी संख्या में मरीज अच्छे होकर घर जा रहे हैं। महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने घर जा रही सभी महिलाओं से उनकी कुशलक्षेम पूछी एवं निरन्तर उन्हें स्वास्थ्य की देखभाल करने का आव्हान किया। उल्लेखनीय है कि आरडी गार्डी में चिकित्सा व्यवस्था देख रहे डॉ.हर्ष पस्तोर, डॉ.एसएस सथुआ, डॉ.रवीन्द्र शर्मा व डॉ.मनोज बघेल की भी ताली बजाकर हौसला अफजाई की गई।
आज कुल 24 कोरोना पॉजीटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत ने बताया कि आज 12 मई को बड़ी संख्या में कोरोना पॉजीटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इनमें 16 मरीज आरडी गार्डी से, 4 मरीज पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर से एवं 4 मरीज इन्दौर अरबिंदो से ठीक होकर अपने-अपने घर पहुंचे हैं।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.