उज्जैन 11  मई  ।  जिला प्रशासन द्वारा  आपातकालीन स्थिति को देखते हुए उज्जैन जिले में दो एडवांस लाइफ सपोर्ट 108 एंबुलेंस उपलब्ध   तैयार  कराई गई हैं।  यह  एम्बुलेंस  बेसिक लाइफ   सपोर्ट   एम्बुलेंस  में   एडवांस  उपकरण  लगाकर  तैयार  की  गई  है । इन  दोनों  एम्बुलेंस  में  वेंटीलेटर, मल्टी पैरामीटर, सक्शन मशीन, थर्मामीटर, बीपी मशीन, ग्लूकोमीटर, ऑक्सी मीटर व नेबुलाइजर मशीन की  सुविधा  उपलब्ध  है ।उक्त  सुविधा  मिलने  से  अब   कोरोना  के  गम्भीर  मरीज जिनको ग्रीन  हॉस्पिटल  से    रेड हॉस्पिटल  में  शिफ्ट  किया  जाना  है  का  जीवन   शिफ्टिंग  के   दौरान  बचाया  जा सकेगा ।

कलेक्टर  श्री  आशीष  सिंह  ने  बताया   कि स्वास्थ्य विभाग में एक एम्बुलेंस एडवांस सपोर्ट सिस्टम के साथ पहले से मौजूद है। अब 3 एडवांस सपोर्ट एम्बुलेंस होने से उज्जैन शहर में  कोरोना  पीड़ित गंभीर मरीजों को लाने ले जाने में सुविधा होगी।इसी के  साथ  10 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उज्जैन जिले में पूर्व  से  ही    कार्यरत  है।




उज्जैन  11 मई  । कलेक्टर श्री आशीष सिंह निर्देश  पर    अपर कलेक्टर श्री सोजान सिंह रावत   ने  आज  आर डी  गार्डी  मेडिकल  कॉलेज  में  भर्ती  कोरोना पॉजिटिव  मरीजों को धार्मिक पुस्तकें एवं ईश्वर का नाम जपने के लिए मालाएं उपलब्ध कराई  । मालाए व धर्मिक पुस्तके वार्ड प्रभारी श्री दिलीप शर्मा  द्वारा सभी को  भेंट  की  गई।

वार्ड में भर्ती एक मुस्लिम महिला ने इस पर  कलेक्टर   श्री  सिंह का  विशेष धन्यवाद अदा किया कि रमजान के महीने में उन्हें इबादत के लिए मुस्लिम धर्म की किताब एवं जाप करने के लिए माला  उपलब्ध करवाई  गई  है । वार्ड में भर्ती हिन्दू मरीजो के लिए भी माला एवं धार्मिक पुस्तक प्रदान की ताकि वे  हौसला   कायम रखकर कोरोना से लड़कर जल्द स्वस्थ हो कर  घर  लौटे ।



उज्जैन 10 मई। रविवार को मक्सी रोड स्थित पीटीएस से 47 वर्षीय शाहीन खान पति शाकिर खान कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर लौटी। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अत्येन्द्रसिंह गुर्जर एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा ठीक होकर जा रही शाहीन से पीटीएस में उनके अनुभव के बारे में पूछा तथा शुभकामनाएं देकर उन्हें अपने घर के लिये विदा किया। डॉ.महेन्द्रसिंह यादव द्वारा ठीक होकर जा रही को प्रमाण-पत्र दिया गया तथा उन्हें सार्थक एप डाउनलोड करने और एहतियात के तौर पर 14 दिन के लिये अपने घर में सेल्फ क्वारेंटाईन होने के लिये कहा गया।
अपने घर जा रही शाहीन ने कहा कि वे 13 अप्रैल को पीटीएस में आई थीं। यहां बिलकुल परिवारजनों की तरह स्वास्थ्यकर्मियों से सहयोग मिला तथा बीमारी से लड़ने का हौसला मिला। शाहीन ने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, मजबूत इच्छाशक्ति हो तो इस वायरस से भी जीता जा सकता है, हमें बस उपचार के दौरान सकारात्मक सोच रखने की आवश्यकता है। शाहीन ने कहा कि कोरोना के मामूली लक्षण होने पर भी तत्काल डॉक्टर को दिखाना ही सबसे बड़ी समझदारी है। वे घर जाकर अपने सगे-सम्बन्धियों तथा आस-पड़ौस के लोगों को भी यही समझाईश देंगी कि कोरोना वायरस से सतर्क रहकर ही हम अपने आपको बचा सकते हैं।
इस दौरान डॉ.एएस तोमर, डॉ.एसके अखंड, डॉ.रोहन कांठेड़, नर्स एम्बरोज जॉर्ज, श्री अनिल यादव, श्री रवि यादव, स्वास्थ्यकर्मी श्री प्रभाकर दास, मलेरिया निरीक्षक श्री सावन कंडारे, श्री अरविंद सेठिया, डॉ.रवीन्द्र भटनागर, डॉ.एसके कंठ, डॉ.डीपी जाटव एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी तथा सफाईकर्मी मौजूद थे। लोगों को विशेष वाहन से अपने-अपने घरों के लिये रवाना किया गया। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा ठीक होकर जा रहे लोगों को अच्छे स्वास्थ्य और जीवन की शुभकामनाएं दी गई।




भोपाल संवाददाता सुनील परमार - इस समय कोरोना महामारी से पूरे विश्व में भयानक त्रासदी आई है।लोग भुक से बिलख रहे है।लाखो जनहानि हो रही हैं।वही गरीब मजदूर महिलाएं बच्चें हजार हजार किलोमीटर पैदल चल कर अपने घरों में पहुंच रहे है।
              हिंदुत्व हितरक्षक आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा निरंतर कई दिनों से गरीबों,मजदूरों एवं जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री से लेकर उनकी हर जरूरतों का सामान वितरित कर रहे हैं।जिसमें आटा दाल चावल आलू प्याज सब्जियां साबुन सर्फ चप्पल आदि शामिल है। आज भी आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने ग्वालियर की हजीरा बस्ती में जरूरतमंद लोगों को 50 क्विंटल आटा सहयोग के रूप में दिया।
         आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा एकमात्र पहले ऐसे संत हैं।जो सबसे पहले दीन दुखियों की मदद के लिए आगे आए हैं। शहर में कई बड़े-बड़े आश्रम अलग-अलग अखाड़े के हैं और कई महामंडलेश्वर इन अखाड़ों का संचालन ग्वालियर से करते हैं।लेकिन उन्होंने इस भयानक महामारी में भी मदद के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। ग्वालियर भिंड मुरैना भोपाल दतिया आदि शहरों के नागरिकों ने महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा की प्रशंसा की है। और कहा है कि अगर उनकी तरह शहर के अन्य वरिष्ठ संत भी सहयोग के लिए आगे आ जाएं तो शहर में कोई भी गरीब, मजदूर भूखा नहीं मरेगा।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.