भोपाल संवाददाता आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्म गुरु मिर्ची बाबा को जैसे ही सूचना मिली की भोपाल के कटारा हिल्स क्षेत्र में गौ माता बीमार पड़ी है।तब महाराज जी ने ग्वालियर में रहते हुए तुरंत नगर निगम भोपाल मैं श्री तिवारी से फोन करके कहा कि कटारा हिल्स में गौ माता बीमार है उसे तुरंत उठाकर इलाज करवाओ और श्री तिवारी ने कुछ देर बाद निगम की टीम को भेजकर गौ माता को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भिजवा दिया। समय रहते इलाज होने पर गौ माता की जान बच गई।
            आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन का असर पशुओं पर भी पड़ रहा है। ऐसे में जनता जनार्दन से अपील की है कि गौ माता की रक्षा के लिए घर में बचा हुआ भोजन जो भी पशु या गौमाता दिखे तो उन्हें खिला दें।और हो सके तो उनके लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था करें।




भोपाल कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन का असर शहर के पशुओं पर भी पढ़ रहा है।ऐसा ही एक नजारा कटारा हिल्स मैं देखने को मिला वहां पर एक गौ माता अचानक चक्कर खाकर गिर गई।वहीं पास से गुजर रहे स्वतंत्र समय के पत्रकार  सुनील परमार की नजर जब गौमाता पर पड़ी तब उन्होंने आसपास के लोगों की मदद से गौ माता को उठाने की कोशिश की एवं पानी पिलाया और नगर निगम की टीम को फोन करके उक्त घटना की जानकारी दी।कुछ देर बाद ही नगर निगम की टीम ने आकर गाय को पशु चिकित्सालय भिजवाया।
निगम टीम प्रभारी सोहेल हसन ने बताया की लॉकडॉउन के कारण गायों को पर्याप्त चारा और पानी नहीं मिल पा रहा है। और गौ सेवकों की भी शहर में कमी आई है।जिसके कारण गाय ज्यादा बीमार हो रही है। हसन ने बताया कि उनकी पूरी टीम जिसमें कुल 6 लोग है। रितेश बाथम, ओम, शानू ,अनुज, हेमंत यादव ,विजय यादव रोजाना  हमें सात से दस बीमार गायो की सूचना मिलती हैं।और हम उन्हें तुरंत उठा कर पशु चिकित्सालय में इलाज करवाते हैं। ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि घरों में बचा हुआ भोजन जो भी पशु दिखे उसे खिला दें।जिससे कि कोई भी पशु भूक से ना मरे।




गवालियर । भारत में सोशल मीडिया का चलन दिन व दिन बढ़ता जा रहा है सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया जा रहा है लोग वाह वाही लूटने के लिए किसी का भी कार्टून बनाकर वाह वाही लूटने मे लगा हुआ है जिसकी स्वामी वैराग्य नंद उर्फ मिर्ची बाबा ने घोर निंदा की है हाल ही में सोशल मीडिया पर भारत के गृह मंत्री अमित शाह के लिए अनाप-शनाप लोग टिप्पणियां कर रहे हैं उच्च शिखर पर विराजमान गृहमंत्री अमित शाह के लिए फेसबुक व्हाट्सएप पर जो भी लोगों ने कमेंट किए हैं यह सब गलत है इसलिए मैं इसकी घोर निंदा करता हूं आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज और आगे संपूर्ण भारतवर्ष की जनता से अपील करता हूं हमारे देश के सम्माननीय प्रधानमंत्री के भी कार्टून बनाकर फेसबुक और ट्विटर पर और व्हाट्सएप पर ना डालें संवैधानिक पद पर बैठे हुए प्राणी से संवाद करें नाकी विवाद करें गरीबों की बात हम करें समाज सुधारने की बात हम करें बाकी हम अपने देश के प्रधानमंत्री का सम्मान भी करें जय सियाराम जय भारत




मां, समूची धरती पर बस यही एक रिश्ता है जिसमें कोई छल कपट नहीं होता। कोई स्वार्थ, कोई प्रदूषण नहीं होता। इस एक रिश्ते में निहित है अनंत गहराई लिए छलछलाता ममता का सागर। शीतल, मीठी और सुगंधित बयार का कोमल अहसास। इस रिश्‍ते की गुदगुदाती गोद में ऐसी अनुभूति छुपी है मानों नर्म-नाजुक हरी ठंडी दूब की भावभीनी बगिया में सोए हों। 
 
मां, इस एक शब्द को सुनने के लिए नारी अपने समस्त अस्तित्व को दांव पर लगाने को तैयार हो जाती है। नारी अपनी संतान को एक बार जन्म देती है। लेकिन गर्भ की कच्ची आहट से लेकर उसके जन्म लेने तक वह कितने ही रूपों में जन्म लेती है। यानी एक शिशु के जन्म के साथ ही स्त्री के अनेक खूबसूरत रूपों का भी जन्म होता है। 
 
पल-पल उसके ह्रदय समुद्र में ममता की उद्दाम लहरें आलोडि़त होती है। अपने हर 'ज्वार'  के साथ उसका रोम-रोम अपनी संतान पर न्योछावर होने को बेकल हो उठता है। नारी अपने कोरे कुंवारे रूप में जितनी सलोनी होती है उतनी ही सुहानी वह विवाहिता होकर लगती है लेकिन उसके नारीत्व में संपूर्णता आती है मां बन कर। संपूर्णता के इस पवित्र भाव को जीते हुए वह एक अलौकिक प्रकाश से भर उठती है। उसका चेहरा अपार कष्ट के बावजूद हर्ष से चमकने लगता है। उसकी आंखों में खुशियों के सैकड़ों दीप झिलमिलाने लगते हैं।

मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए एक दिवस नहीं एक सदी भी कम है। किसी ने कहा है ना कि सारे सागर की स्याही बना ली जाए और सारी धरती को कागज मान कर लिखा जाए तब भी मां की महिमा नहीं लिखी जा सकती।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.