भोपाल संवाददाता धर्म गुरु आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज (मिर्ची बाबा) ने इंदौर में जनता द्वारा स्वास्थ्य एवं पुलिसकर्मियों पर किए गए हमले की कड़ी निंदा की उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शर्मसार करने वाली घटना इंदौर के लोगों द्वारा की गई है।जहां एक तरफ हमारा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। देश के डॉक्टर नर्स स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी पुलिस ये सब लोग इस कोरोना जैसे महावारी से लड़ने के लिए सबसे आगे खड़े हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री ने भी सफेद पोशाक पहने डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया है।एक और जहां कोरोना वायरस की जंग में संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टरों नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान में तालियां बज रही है।तो वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर में हेल्थ वर्कर की टीम के साथ मारपीट और उन पर पत्थरबाजी की गई इंदौर के टाट पट्टी बाखल इलाके में कोरोना वायरस की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर वहां रहने वाले लोगों ने पत्थरबाजी की उनके साथ मारपीट की और उन्हें खदेड़ कर भगा दिया स्वास्थ्य कर्मी जिसमें डॉक्टर और नर्स शामिल थे जैसे तैसे वहां से अपनी जान बचाकर भागे।इस पूरी घटना ने इंदौर शहर को ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को शर्मसार किया है।मैं इस पूरी घटना की कड़ी निंदा करता हूं एवं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि जल्द ही समाज के दुश्मन, ऐसे हमलावरों एवं पत्थरबाजों को जल्द ही गिरफ्तार करें एवं उनके खिलाफ कार्रवाई करें।



भोपाल संवाददाता धर्मगुरु आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज (मिर्ची बाबा) ने समस्त देशवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि श्रीरामनवमी सारे जगत् के लिए सौभाग्य का दिन है;क्योंकि अखिल विश्वपति सच्चिदानन्दघन श्रीभगवान् इसी दिन दुर्दान्त रावण के अत्याचार से पीडित पृथ्वी को सुखी करने और सनातन धर्म की मर्यादा की स्थापना करने के लिए मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के रूप मे प्रकट हुए थे।श्रीराम केवल हिन्दुओं के ही ‘राम’ नही हैं, वे अखिल विश्व के प्राणाराम हैं। भगवान् श्रीराम को केवल हिन्दूजाति की सम्पत्ति मानना उनके गुणों को घटाना है,असीम को सीमाबद्ध करना है। विश्व-चराचर में आत्मरूप से नित्य रमण करने वाले और स्वयं ही विश्व-चराचर के रूप में प्रतिभासित सर्वव्यापी सर्वान्तर्यामीस्वरूप नारायण किसी एक देश या व्यक्ति की ही वस्तु कैसे हो सकते हैं? वे सब के हैं,सब के साथ सदा संयुक्त हैं और सर्वमय हैं।जो कोई भी जीव उनकी आदर्श मर्यादा लीला -उनके पुण्य चरित्र का श्रद्धा पूर्वक गान,श्रवण और अनुकरण करता है, वह पवित्र हृदय होकर परम सुख को प्राप्त कर सकता है। उन्ही हमारे श्रीराम का पुण्य जन्मदिवस चैत्र शुक्ल नवमी है। इस सुअवसर पर सभी लोगों को खासकर उनको, जो श्रीराम को साक्षात् भगवान् और अपने आदर्श पूर्वपुरुष के रूप में अवतरित मानते हैं, श्रीराम का जन्मपुण्योत्सव मनाना चाहिए। इस उत्सव का प्रधान उद्देश्य होना चाहिए श्रीराम को प्रसन्न करना और श्रीराम -जन्म का पुण्योत्सव मनाना चाहिए। इस उत्सव का प्रधान उद्देश्य होना चाहिए श्रीराम को प्रसन्न करना और श्रीराम के आदर्श गुणों का अपने में विकास कर श्रीराम कृपा प्राप्त करने का अधिकारी बनना। अतएव विशेष ध्यान श्रीराम के आदर्श चरित्र के अनुकरण पर ही रखना चाहिए।
रामनवमी सभी कामनाओं को पूर्ण करने वाली है। जो रामनवमी का व्रत करता है, उसके अनेक जन्मार्जित पापों की राशि भस्मीभूत हो जाती है और उसे भगवान् विष्णु का परमपद प्राप्त होता है। श्रीरामनवमी व्रत से भुक्ति एवं मुक्ति दोनों की सिद्धि होती है। जब तक हम तन मन और वचन से शुद्ध नही होते, तब तक न हमारा सांस्कृतिक उत्थान ही सम्भव नही होते, और न हमें कोई आध्यात्मिक लाभ ही प्राप्त हो सकता है। इसीलिए आज के दिन यह संकल्प किया जाता है-

” सकलपापक्षयकामोSहं श्रीरामप्रीतये श्रीरामनवमी व्रतं करिष्ये।”

अर्थात् ‘ सब पापों के क्षय की कामना से मैं श्रीराम की प्रसन्नता के लिए श्रीरामनवमी व्रत करूँगा। ‘ श्रीराम तो भगवान् हैं, अतएव उनकी प्रसन्नता के लिए हृदय की पूर्ण पवित्रता अपेक्षित है। 
अतः मुमुक्षुजनों को चाहिए कि आत्मकल्याण के लिए सदा श्रीरामनवमी व्रत करें । श्रीराम नवमी व्रत करने वाला सभी पापों से मुक्त होकर सनातन ब्रह्मा भगवान् श्रीसीताराम जी को प्राप्त कर लेता है।

श्रीरामनवमी तो हमें यही सांस्कृतिक संदेश देती है- अपने को शुद्ध करो, ज्ञान की सीमा का विस्तार करो, आत्मा के साथ ही विश्वात्मा को पहचानो तथा सद्भाव, समभाव और सहभाव से अपने जीवन को सफल और सार्थक बनाओ, रामभक्ति में लीन होकर राम बन जाओ।’श्रीरामार्पणमस्तु’। स्वयं आनन्दित रहकर दूसरों को आनन्दित करना ही राम का रामत्व है। इसके साथ ही महाराज जी ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारत देश की जनता से अपील की है कि अपने अपने घरों में रहकर ही भगवान श्री राम की पूजा अर्चना करें।



ग्वालियर संवाददाता- कोरोना वायरस ने पूरे विश्व मैं तबाही मचा रखी है।पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है। हमारे हमारे देश में भी लगातार इसके दुष्प्रभाव बढ़ते जा रहे हैं जिसकी रोकथाम हेतु महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु ने आज महाष्टमी के पावन पर्व पर ग्वालियर के प्राचीन शीतला माता के मंदिर में अकेले जाकर विश्व कल्याण एवं कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त करने हेतु पूर्ण विधि-विधान से पूजा संपन्न की एवं मां भगवती से प्रार्थना की,कि
कोरोना वायरस शीघ्र ही खत्म हो जाए।महाराज जी ने बताया कि वे सरकार द्वारा दिए गए सभी निर्देशों एवं नियमों का पालन कर रहे हैं।और भारत के सभी नागरिकों से निवेदन किया है कि वह भी सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों एवं नियमों का पालन करें घर में रहें सुरक्षित रहें। गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करें क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है इस कठिन परिस्थिति में अपने आसपास के लोगों का सहयोग करें जितना हो सके गरीबों की मदद करें।

सुनील परमार की रिपोर्ट। .....
गवालियर संवाददाता-आचार्य महामंडलेश्वर धर्मगुरु स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज (मिर्ची बाबा) ने वर्तमान मैं संकट के दौर से गुजर रहे देश की विषम परिस्थितियों में समस्त नागरिकों से धैर्य बनाए रखते हुए अपने अपने घरों में रहकर साधना व यज्ञ करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है।कि कुलदेवता की कृपा से इस संकट से देश जल्द ही बाहर आएगा प्रधानमंत्री ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए पूरे देश को लॉक डाउन किया है। क्योंकि इस बीमारी से निपटने का अभी कोई उपचार नहीं है। इसलिए घर के अंदर रहकर साधना यज्ञ पूजा,पाठ,योग,ध्यान करना ही एकमात्र बचाउ है। अपने मन को सकारात्मक रखना है।साधारण बुखार या खांसी आने पर डरे नहीं घबराए नहीं अच्छे डॉक्टर की सलाह लें सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।महाराज जी ने कहा है।कि विपदा के समय मैं आज यह कोरोना वायरस हमारे देश में तेजी से फैल रहा है।उसके सामने जब तक हम लड़ने की स्थिति में नहीं है।तब तक घर में ही रहे इसी में देश के नागरिकों की भलाई है। यदि सब लोग अपने घरों मैं ही रहे तो निश्चित ही हम इस महामारी पर विजय प्राप्त कर पाएंगे।यही हमारे धर्म ग्रंथों का संदेश है। हमारे देश की सनातन परंपरा सदैव से प्रकृति को पूजती आ रही है।आज यदि इस विपदा ने भारत की ओर कदम बढ़ाए हैं। तो कहीं ना कहीं हम प्रकृति को छेड़ने के दोषी भी हैं। यह प्रभु का संकेत है।जिससे देश जल्दी ही उभरेगा लेकिन तब तक सबको अपने घरों में रहकर साधना यज्ञ व व्यायाम करना चाहिए
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज जी ने कहा कि हमारी सनातन धर्म परंपरा हमेशा विश्वकल्याण की रही है।वर्तमान में कोरोना महामारी फैलने से समूचा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है।कई विकसित देश तबाह होने की स्थिति में है।अब यह महा संकट हमारे देश भारत मैं भी बढ़ रहा है।जिसे देश में फैलने से रोकना देश के प्रत्येक प्राणी का दायित्व है।
5:59 

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.