महाअष्टमी पर घर में रहकर ही करें माता रानी का पूजन.. आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज (मिर्ची बाबा)
भोपाल संवाददाता- चेत्र नवरात्रि के दौरान महा अष्टमी का त्योहार आज है, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लगातार प्रदेश सहित देश में प्रतिदिन इससे लोग पीड़ित हो रहे हैं।पूरे भारत देश में लॉकडाउन जारी है। इसी को मद्देनजर रखते हैं मेरी आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि इस बार महा अष्टमी का त्योहार अपने अपने घरों में रहकर ही मनाएं एवं माता रानी की पूजा अर्चना अपने घरों में रहकर ही करें। घरों में हवन करें माता रानी का पाठ करें जिससे घर का एवं बाहर का वातावरण शुद्ध होगा घर में सुख समृद्धि आएगी। पूर्ण विधि-विधान से माता रानी का पूजा संपन्न करें।
अपने घरों से ना निकले क्योंकि कर्फ्यू लॉक डॉउन के दौरान सभी देवी मंदिर और अन्य मंदिर बंद है इसीलिए पुनः देश की संपूर्ण जनता से मेरा निवेदन है के घरों में रहकर ही पूजन करें इससे ना केवल आपकी सुरक्षा होगी बल्कि आसपास रहने वाले लोगों एवं देश के नागरिकों की कोरोना वायरस से रक्षा होगी।