गौशाला मे फिर एक गाय बीमार पशु चिकित्सक का कोई ध्यान नही
अमरोहा से ब्यूरो चीफ नरेन्द्र सिहं मुबारिजपुर की रिर्पोट
मुबारिजपुर | गंगेश्वरी क्षेत्र के गॉव गुरैठा खादर मे बनी निर्माणधीन गौशाला मे पिछले कई महिनो से गायों की मृत्यु का सिलसिला थमने को नही कह रहा है आए दिन एक न एक गाय की मौत हो जाती है बताते चले की रविवार को गौशाला मे दो गाय घायल हैं हालात नाजुक है गौशाला मे न तो कोई सफाई कर्मचारी है न ही कोई देखरेख के लिए कोई व्यक्ति पहुँचते है गौशाला की स्थिति दण्डनीय है गौशाला मे एक वर्ष पूर्व गायों की संख्या 40-45 थी लेकिन अब गौशाला मे गायों की संख्या 10-15 है ऐसे मे गौशाला अध्यक्ष मैघसिहं प्रधान व प्रशासन का गौशाला की तरफ विलकुल ध्यान नही है !
पशु चिकित्सक भी समयनुसार नही पहँचता है अन्त मे जो पशु अपनी जान जोखिम मे डालकर अपने प्राण देकर ही छुटकारा पाते है गुस्साए गाँव गुरैठा खादर के ग्रामीणो का आरोप है की या तो यहाँ की गौशाला बन्द की जाए या फिर गौशाला मे सफाई कर्मचारियो हरे चारे तथा उपचार जैसी आदि समस्याएँ गाँव गुरैठा खादर की गौशाला मे शीघ्र से शीघ्र की जाए जो गाय अपना जीवन ठीक से व्यतीत कर सके इस दौरान परमसिहं जयचन्द भगवानदास शमसुद्दीन धर्मसिहं बबलू धनसिहं विषणु तेजपाल सुखपाल हरकिशन आदि लोग मौजूद रहे !