अंतराष्ट्रीय तस्कर पकड़ाए।
ब्यूरो रिपोर्ट इमरान खान....... जिला नरसिंगपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता मादक पदार्थ के अंतराष्ट्रीय तस्कर पकड़ाए।
नरसिंहपुर के NH26 मेहमदपुर टोलप्लाज पर आल्टो कार में एक करोड़ का गांजा बरामद किया गया
उड़ीसा से नरसिंहपुर में करते थे सप्लाई ।आल्टोकार में 100 किलों 500 ग्राम गांजा जप्त किया गया।
गांजे की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। आल्टोकार - 100 किलोग्राम गांजा सहित तीन आरोपी गिरफ्तार तीन में से एक आरोपी नरसिंहपुर एक सागर एक रायसेन का बताया जा रहा है।