विधायक ने की नगर निगम के कार्यपालन यंत्री के साथ झुमा झटकी
उज्जैन।आशीष जैन ...............
शहर में अवैध कॉलोनी का धंधा जोर शोर से चल रहा है सूत्रों की मानें तो वार्ड के पार्षद ने अवैध कॉलोनी काटने की शिकायत निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने की थी जिसके बाद ही आयुक्त ने संज्ञान लेते हुए अपनी टीम को अवैध कॉलोनी तोड़ने के लिए भेजा गया । जब निगम की टीम अवैध कॉलोनी को जमींदोज कर रही थी तभी अबे कल्लूरी काटने वाले नेता एवं विधायक वहां पर पहुंच गये।ओर निगम कर्मियों के साथ गाली गलौज करने लगे और अवैध कालोनियों को वेद बताने लगे क्योंकि यह कॉलोनी वार्ड 40 के रहने वाले पवासा के एक कांग्रेसी नेता की बताई जा रही है यह कांग्रेसी नेता कई सालो से मक्सी रोड पर अवैध कॉलोनी काटने का कार्य जोर-शोर से कर रहा है सूत्रों के अनुसार विधायक और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने निगम अधिकारियों के साथ झुमा झटकी की ओर निगम कर्मी को दौड़ भी लगवाई है । तराना के विधायक तीन से चार गाड़ियों के साथ पहुंचे ।। जब कांग्रेस के विधायक को अपने दोस्त की अवैध कॉलोनी टूटने की खबर लगी तो माननीय तराना विधायक जी दो से तीन गाड़ियों भरकर अवैध कॉलोनीका काम रुकवाने के लिए प्रयास करते रहे परन्तु निगम कर्मचारियों ने इनकी नहीं सुनते हुए अवैध कॉलोनी को जमींदोज जो किया कांग्रेस एवं भाजपा नेताओं की है अवैध कॉलोनी बताया जाता है कि पवासा मैं अंगारेश्वर कॉलोनी मैं दोनों ही पार्टी के नेताओं का पैसा लगा है और दोनों ही पवासा के निवासी है दोनों ही नेता अवैध कॉलोनी काटकर गरीबों को भारी भरकम रकम लेकर प्लाट बेच रहे हैं और सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं ।। अब होगी प्रदेश के मुख्यमंत्री से इनकी शिकायत उज्जैन में अवैध कॉलोनी को काटने ओर गरीबों के साथ धोखाधड़ी करने को लेकर कुछ समाजसेवी भोपाल जाने की तैयारी कर चुके हैं। और इन नेताओं की शिकायत माननीय प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से करेंगे एवं प्रकरण दर्ज कराने की शिकायत भी करेंगे