रतलाम से मोहम्मद हुसैन की रिपोर्ट..शनिवार को मध्य प्रदेश सहित चार राज्यों में निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। और प्रशासन अलर्ट हो चुकी है जिले के पुलिस कप्तान श्री गौरव तिवारी ने कहा की कानून का पालन शक्ति से किया जाएगा | जिले के पांच विधानसभा मैं होने वाले चुनाव की जानकारी जिले की कलेक्टर वह जिले के निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान मीडिया को जानकारी दी और उन्होंने बताया कि जिले में कुल वोटरों की संख्या 9लाख 77 हजार 981 वोटर है और कहा कि चुनाव संबंधित जानकारी के लिए जिले के चुनावी कंट्रोल रूम नंबर 074 12 270 487 पर दे सकते हैं. 

शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मध्य प्रदेश में इंदौर और उज्जैन संभाग के दौरे पर रहे।
रतलाम के जावरा में शाह ने किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने की जमकर कोशिश की। साथ ही  शिवराज  सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने साल 2022 तक देश में किसानों की आय को दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है और हम किसानों की आय दोगुनी करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने किसानों के लिए किए गए कार्यों के आंकड़े भी गिनाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा कि साल 2014 में बीजेपी की सरकार बनी, तो पीएम मोदी ने अपने पहले भाषण में कहा था कि हमारी सरकार गरीबों और किसानों के लिए है।ये शब्द सीधे उनके दिल से निकले थे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यह भी कहा कि देश में घुसपैठियों को रहने नहीं दिया जाएगा ।उन्हें चुन-चुन कर देश से बाहर करने का काम जारी रहेगा। हमारे लिए वोट बैंक से ज्यादा महत्वपूर्ण देश की सुरक्षा है ।
सीएम ने भी किया संबोधित
कार्यकर्ता सम्मेलन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया ।सम्मेलन के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ,राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडे सहित क्षेत्र के समस्त विधायक एवं पदाधिकारी भी मौजूद थे।
जावरा रहा बंद
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दौरे के दौरान करणी सेना और महावीर सेना के आव्हान पर जावरा भी बंद रहा। इधर काले झंडे दिखाने का प्रयास में 100 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

गजेंद्र सिंह।.... इंदौर खजराना गणेश की 22 दान पेटी खुलीं, एक में अर्जी निकली- पहले प्रेमी से करा दो शादी मेरी दानपेटियों में कुछ चिटि्ठयां भी निकली। इनमें एक युवती ने चिट्‌टठी में खजराना गणेश से अर्जी की है कि मेरी पहले प्रेमी से शादी करा दो। वहीं कई लोगों ने परिवार के लोगों को सकुशल रखने और उनकी तबीयत ठीक करने की बात लिखी है।

माता-पिता की तबीयत ठीक हो जाए, बच्चे-पत्नी सकुशल रहें : प्रशासक रवि श्रीवास्तव ने बताया 22 पेटियों से निकले दान की सात दिनों तक गिनती चली। इसमें तीन सोने की बालिया, तीन गणेश जी के लॉकेट, सोने की चेन, 9 चांदी के मोदक, स्वस्तिक, 4 घड़ियां, 23 देशों की विदेशी मुद्रा, 1000 और 500 के पुराने नोट भी शामिल हैं

टोंकखुर्द से विजेंद्रसिंह ठाकुर 9302222022
टोंकखुर्द महाराजा बलि एवं संत भिकारी दास महाराज का निकला चल समारोह.. समाज के नाम पर टिकट मांग रहे दावेदार को समाज के मंच पर ही नहीं मिली जगह..
 टोंकखुर्द आदि महाराजा बली पुर्नउत्थान कल्याण संघ विकासखंड टोंकखुर्द के तत्वाधान मे  नगर मे महाराजा बली जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर महाराजा बली एवं संत शिरोमणी भिखारी दास महाराज का विशाल चल समारोह निकाला गया जिसमें बड़ी संख्यॉ मे समाजजन उपस्थित थे।
चल समारोह नगर के फ्रीगंज चौराहे पर बाबा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारम्भ हुआ चल समारोह मे सबसे आगे सर्व-धर्म ध्वज और सिर पर कलश लेकर बालिकाऐं एवं महिलाएं चल रही थी तो पीछे डीजे के धुन पर युवा थिरकते हुए चल रहे थे तो साथ ही ऊंट घोड़े भी थिरकते हुए चल रहे थे।
चल समारोह नगर के विभिन्न मार्गों से होकर निकला जिसका जगह जगह विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया,चल समारोह का समापन तहसील के पास सभा के रूप मे हुआ जहां पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान द्वारा सभी अतिथियों का साफा बांधकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपाणिया ने सभा को सम्बोधित करते हुए समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कराने का आव्हान किया सभा को समाज के अन्य बरिष्ठ जनों ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदम श्री प्रहलाद सिंह टिपानिया अध्यक्ष पूर्व जनपद अध्यक्ष रमेश चंद्र चौहान तथा विशेष अतिथि आष्टा विधायक रणजीत सिंह गुणवान पूर्व विधायक तराना रोडमल राठौर राजेंद्र मालवीय इंदौर बलदेव सिंह पार्क उज्जैन एडवोकेट विद राज मालवीय भोपाल कमल सिंह चौहान आष्टा बबीता चौहान गुराडिया गुर्जर रतन लाल मालवीय देवास मनीष पनवार देवास चंद्रशेखर मालवीय इंदौर दिलीप सिंह बामनिया शाजापुर सत्यनारायण मालवीय कनाडा आगर मुकेश मालवीय को लाला जगन्नाथ सिंह परमार भूतिया बुजुर्ग कार्यक्रम का संचालन दयाराम शारों लिया ने किया तथा आभार पूर्व जनपद अध्यक्ष रमेश चंद्र चौहान ने माना कार्यक्रम के सफल आयोजन मे महाराजा बलि पुनरुत्थान कल्याण संघ के जयराम सिंह मालवीय समंदर सिंह मालवीय विक्रम  मालवीय मुकेश कुमार सोलंकी नारायण सिंह मालवीय संतोष परमार ओंकार लाल मालवीय  राधेश्याम सोलंकी दिलीप मालवीय सुभाष अनिल यादव अंतर सिंह नागदिया मनीष मालवीय जगदीश लाठिया लालजी राम अमझेरिया देवकरण संदीप चौहान राकेश सोलंकी  दिलीप सिसोदिया रमेश चंद्र सिसोदिया राजेश सिसोदिया हुकुम सिंह मालवीय जयराम नागदिया धर्मेंद्र जल खेड़िया संजय चौहान आदि का सराहनीय योगदान रहा।
समाज के नाम पर टिकट मांग रहे धर्मराज प्रधान को समाज के मंच पर ही नहीं मिली जगह
महाराजा  बली का  चल समारोह जब सभा स्थल पर पहुंचा तो समाज के नाम पर कांग्रेस से विधायक का टिकट मांग रहे हैं पूर्व तहसीलदार धर्मराज प्रधान और ओम मालवीय को समाज के मंच पर ही जगह नहीं मिली तो वह कार्यक्रम छोड़ कर चले गए इस संबंध में जब आयोजन समिति से बात की गई तो उन्होंने बताया की उन्होंने धर्मराज प्रधान को तो आमंत्रण ही नहीं दिया था।
समाज के स्थानीय व्यक्ति को ही मिले टिकट
महाराजा बलि पुनरुत्थान कल्याण संघ ने दोनों राष्ट्रीय पार्टी भाजपा और कांग्रेस से बलाई समाज के स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट देने की मांग की समाज के यदि किसी बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया जाता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा महाराजा पुनरुत्थान कल्याण संघ के पदाधिकारी अनिल यादव ने बताया कि भाजपा से बलाई समाज के प्रमुख स्थानीय दावेदार पूर्व जनपद अध्यक्ष रमेश चौहान जिला पंचा

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.