जीवन शक्ति योजना से जुड़ी उज्जैन की गरिमा
उज्जैन 27 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा हाल ही में जीवन शक्ति योजना का शुभारम्भ किया गया। उक्त योजना के तहत शहरी क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं मास्क बनाकर बचेंगी जिसका क्रय सीधे शासन द्वारा किया जाएगा।
योजना के शुभारंभ में मुख्यमंत्री द्वारा उज्जैन नगर पालिक निगम के अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह की महिला श्रीमती गरिमा महावर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की गई । गरिमा ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनकी योजना निश्चित रूप से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी गरिमा ने कहा कि इस योजना के तहत उन्होंने स्व सहायता समूह का गठन किया है और है बड़ी तादाद में मास्क बनाकर शासन को प्रदाय करेंगी जिससे कोरोना वायरस से लड़ने में प्रदेश कामयाब होगा ।
जीवन शक्ति योजना के बारे में
कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश के नागरिकों को अधिकाधिक संख्या एवं कम कीमत में मास्क उपलब्ध कराने साथ ही, प्रदेश के शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमियों के रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने के उद्देश्य से जीवन शक्ति योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमी अपना पंजीयन कर मास्क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर सकती हैं। महिलाओं द्वारा निर्मित मास्क मध्य प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित दर पर जिले स्तर पर क्रय किया जाएगा। क्रय सामग्री के विक्रय हेतु जिले स्तर पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए अतिरिक्त उपाय के रूप में कपडे के फेस मास्क के उपयोग को सार्वजनिक उपयोग के लिए अनुशंसित किया गया है। इसका प्रसार मुख्य रूप से श्वास की बूंदों के माध्यम से होता है जो कि एक संक्रमित व्यक्ति के द्वारा हवा के माध्यम से फैलता है। फेस मास्क का उपयोग करके इससे बचा जा सकता है।
पंजीयन विवरण
शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमियों द्वारा अपने आधार नं. अथवा मोबाइल नं. द्वारा पोर्टल www.maskupmp.gov.in पर पंजीयन किया जायेगा। पंजीयन की प्रक्रिया में बैंक खाता का विवरण दर्ज किया जाना अनिवार्य है।
पंजीयन के समय मास्क तैयार करने की मासिक क्षमता की प्रविष्टि की जाएगी।
पंजीयन पूर्ण होने के पश्चात पंजीकृत मोबाइल पर पंजीयन क्रं , पोर्टल का यूजर आई डी तथा पासवर्ड प्राप्त होगा।
पंजीयन में कठिनाई आने पर हेल्पलाइन दूरभाष क्रं 0755 – 2700800 पर प्रात: 9 से सायं 5 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए उप आयुक्त नगर निगम श्री भविष्य खोबरागड़े ( 9424066421 ) से संपर्क किया जा सकता है ।