उज्जैन 27 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा  हाल ही  में  जीवन शक्ति योजना का   शुभारम्भ किया गया। उक्त योजना के तहत शहरी क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं मास्क बनाकर  बचेंगी  जिसका क्रय सीधे शासन द्वारा किया जाएगा।
      
योजना के   शुभारंभ  में    मुख्यमंत्री द्वारा उज्जैन नगर पालिक निगम के अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह की महिला श्रीमती गरिमा महावर   से  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की गई ।  गरिमा ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनकी योजना निश्चित रूप से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी गरिमा ने कहा कि इस योजना के तहत उन्होंने स्व सहायता समूह का गठन किया है और है बड़ी तादाद में मास्क बनाकर शासन को  प्रदाय  करेंगी जिससे कोरोना वायरस से लड़ने में प्रदेश कामयाब होगा ।

जीवन शक्ति योजना के बारे में

कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश के नागरिकों को अधिकाधिक संख्‍या एवं कम कीमत में मास्‍क उपलब्‍ध कराने साथ ही, प्रदेश के शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमियों के रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने के उद्देश्‍य से जीवन शक्ति योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमी  अपना पंजीयन कर मास्‍क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर सकती हैं। महिलाओं द्वारा निर्मित मास्‍क मध्‍य प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित दर पर जिले स्‍तर पर क्रय किया जाएगा। क्रय सामग्री के विक्रय हेतु जिले स्‍तर पर आवश्‍यक कार्यवाही की जाएगी।

कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए अतिरिक्त उपाय के रूप में कपडे के फेस मास्क के उपयोग को सार्वजनिक उपयोग के लिए अनुशंसित किया गया है। इसका प्रसार मुख्य रूप से श्‍वास की बूंदों के माध्यम से होता है जो कि एक संक्रमित व्यक्ति के द्वारा हवा के माध्यम से फैलता है। फेस मास्क का उपयोग करके इससे बचा जा सकता है।

पंजीयन विवरण

शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमियों द्वारा अपने आधार नं. अथवा मोबाइल नं. द्वारा पोर्टल  www.maskupmp.gov.in पर पंजीयन किया जायेगा। पंजीयन की प्रक्रिया में बैंक खाता का विवरण दर्ज किया जाना अनिवार्य है।

पंजीयन के समय मास्‍क तैयार करने की मासिक क्षमता की प्रविष्टि की जाएगी।
पंजीयन पूर्ण होने के पश्‍चात पंजीकृत मोबाइल पर पंजीयन क्रं , पोर्टल का यूजर आई डी तथा पासवर्ड प्राप्‍त होगा।
पंजीयन में कठिनाई आने पर हेल्‍पलाइन दूरभाष क्रं 0755 – 2700800 पर प्रात: 9 से सायं 5 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए उप  आयुक्त नगर निगम  श्री भविष्य खोबरागड़े  ( 9424066421 )   से संपर्क किया जा सकता है ।





नागदा। लोकडाउन के कारण कच्छ गुजरात मे फसे नवोदय विद्यालय बुरानाबाद के 26 विद्यार्थी ओर दो शिक्षक आधीरात को यहां पहुँचगये है। यहां पहुंचे सभी विधार्थीओ का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें 14 दिन के लिए स्कूल में ही कोरण्टाइन कर दिया है।
देशभर में संचालित होनेवाले 177 नवोदय विधालयों के सैकड़ों विद्यार्थी दूसरे प्रदेशों में फास गए थे। इसे लेकर उज्जैन सांसद सांसद अनिल फिरोजिया ने इन विद्यार्थियों को सुरक्षित रूप से इनके घर पहुचाने के केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर उनसे देशभर के तमाम कलेक्टरों से बात कर इन विद्यार्थियों को सुरक्षित रूप से इनके घर पहुचाने के लिए हस्तक्षेप करने की बात कही थी। इस पत्र के बाद मंत्रालय हरकत में आया और इस तरह से फसे हुवे विधारर्थियो को निकालने के लिए सभी प्रदेशों के मुख्य सचिवो से संपर्क स्थापित किया गया,नतीजतन सभी विद्यार्थियों के अपने घर पहुचने का रास्ता साफ हो हुवा है।
   
शुक्रवार शनिवार की रात 1 बजे बस में सवार होकर बुरानाबाद के 26 विद्यार्थी  बुरानाबाद पहुँच गए। यहां पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, सांसद अनिल फिरोजिया के प्रतिनिधि प्रकाश जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल ने पहुचकर विद्यार्थियों व उनके परिजनों से बातचीत कर कुशलचेम पूछी। यहां इनका स्वास्थ्य परीक्षण कर एसडीएम वीरेंद्र दांगी के आदेश पर 14 दिन   कोरोनटाइन मैं रखने की बात कही। 16 अप्रैल को सांसद अनिल फिरोजिया ने पत्र लिखा था। इसके बाद से वे लगातार मंत्रालय के संपर्क में रहे,वे बुरानाबाद बाद के लिए रवाना हुवे  विद्यार्थियों की भी लगतार फोन पर जानकारी लेते रहे

20 घंटे का सफर,जहाँ रोकते खाचरौद प्रशासन करता बात
कच्छ गुजरात में फसे इन विधार्थियों को अनुमति मिलने के बाद गुरुवार शुक्रवार की रात करीब3 बजे वहां से रवाना किया गया। ये बच्चे करीब 20 घंटे का सफर तय कर शुक्रवार शनिवार की रात करीब 1 बजे बुरानाबाद पहुँचे। इस सफर में लोकडाउन के चलते इनकी बस को जगह जगह रोका गया, लेकिन हर बार खाचरौद प्रशासन वहां के डियूटी पर तैनात अधिकारियों से बात कर इस बस को आगे बड़वाता। खाचरोद एसडीएम व तहसीलदार दोनों पूरे समय स्वास्थ्य अमले के साथ यहां मुस्तेद रहे।

*5 बजे से ही स्कूल की गेट पहुँचगये थे अभिभावक*
दरसल उम्मीद थी कि विधार्थीओ की बस शुक्रवार शाम 5 बजे तक बुरानाबाद पहुँच जायेगी, लेकिन जगह जगह चेकिंग के कारण बस को यहां पहुचने में आधीरात हो गई। इस दौरान सभी विद्यार्थियों के अभिभावक शाम 5 बजे से ही विधलाय कि गेट पर पहुचकर बस के आने का इंतजार कर रहे थे।लेकिन अंतिम समय मे सभी को स्कूल में ही कोरण्टाइन करने की सूचना मिलने के बाद सभी अभिभावकों के चहरे उतर गए। दरसल उनका कहना था कि बच्चे पहले ही लोकडाउन के कारण एक माह से अधिक समय से उनसे दूर है, अब 14 दिन का इंताजर ओर करना पड़ेगा तब जाकर बच्चे घर पहुच पाएंगे।

*इस कारण फसे थे*
माइग्रेशन नीति के तहत नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 वी के कुल छात्रों का 30 प्रतिशत छात्रों को प्रतिवर्ष एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में पहुँचाया जाता है। यह प्रकिया देशभर के सभी नवोदय विद्यालय में होती है। लेकिन इस बार वापसी की समयावधि पूरी होने के ठीक पहले लोकडाउन होने के कारण ये सभी विद्यार्थी अन्य अन्य प्रदेशों में फस गए थे। इन सभी को वापस लाने के लिए ये पत्र लिखा गया था। जिसके बाद इनका निकलना सम्भव हो सका है।



ग्वालियर संवाददाता सुनील परमार आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने परशुराम जयंती और अक्षय तृतीय के अवसर पर आज परशुराम मंदिर मैं पूजा एवं हवन किया।
          आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने भगवान परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया के अखंड मुहूर्त पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर मिर्ची बाबा ने कहा है कि आज भगवान परशुराम जी के चरित्र से पूरे पिंटू समाज को बलशाली और सामर्थवान  बनने की जरूरत है। ताकि देश के दुश्मनों को सबक सिखाने में उनकी शक्ति काम आए। और उन्होंने कहा है कि इस कोरोना महामारी से जल्द ही देश उभरेगा।



भोपाल संवाददाता सुनील परमार
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने उनके बेहद करीबी माने, जाने वाले तुलसीराम सिलावट को कैबिनेट मंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि श्री सिलावट सिद्धांत वादी व लोकप्रिय मंत्री है।
और वे इस कोरोना संकट से प्रदेश के नागरिकों को जल्द ही निजात दिलाएंगे
         और महाराज जी ने कहा कि कोरोला के खिलाफ इस लड़ाई में आपको जहां भी आवश्यकता हो, मैं आपके साथ खड़ा हूं।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.